संबंधित विभागों के नामित अधिकारियों को ’सेवा का अधिकार’ के तहत तय समय सीमा में लाभार्थियों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के दिये निर्देश- उपायुक्त
-जिला में विभिन्न विभागों द्वारा सरल पोर्टल के माध्यम से दी जा रही विभिन्न सेवाओं की कि समीक्षा
– विभिन्न विभागों ने इस दिशा में प्रसंशीय कार्य करते हुये अपनी रेंकिंग में अभूतपूर्व सुधार किया है-उपायुक्त
पंचकूला, 1 सितंबर- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने संबंधित विभागों के नामित अधिकारियों (डेजिनेटिड आॅफिसर) को निर्देश दिये कि वे ’सेवा का अधिकार’ के तहत तय समय सीमा में लाभार्थियों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध करवायें ताकि लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
श्री विनय प्रताप सिंह आज जिला सचिवालय के सभागार में विभिन्न विभागों द्वारा सरल पोर्टल के माध्यम से दी जा रही विभिन्न सेवाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि आज मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में हरियाणा निवास के सभागार से सूचना प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में एक ओर आयाम स्थापित करते हुये आॅटो अपील साॅफ्टवेयर (आस) का लोकार्पण किया हैं। उपायुक्त ने बताया कि अब यदि सेवा का अधिकार के तहत तय समय सीमा में योजनाओं का लाभ उपलब्ध नहीं करवाया जाता तो इस साॅफ्टवेयर के माध्यम से अपील अपने आप ग्रीवेंस रिडेंसल आॅथोरिटी के पास जायेगी। उन्होंने कहा कि इससे लोगों की समय की बचत तो होगी ही साथ ही काम में और पारदर्शीता भी आयेगी।
श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि वर्तमान में 31 विभागों के 38 संगठनों की 546 अधिसूचित सेवाओं में से 277 सेवायें अन्तोदय सरल पोर्टल के माध्यम से आॅन लाईन दी जा रही है जबकि 269 सेवायें आॅफ लाईन प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पिछले तीन सप्ताह में उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा सेवा का अधिकार के तहत सरल पोर्टल के माध्यम से दी जा रही आॅन लाईन सेवाओं की समीक्षा की है। उन्होंने कहा कि अनेक विभागों ने इस दिशा में प्रसंशीय कार्य करते हुये अपनी रेंकिंग में अभूतपूर्व सुधार किया है। उन्होंने संबंधित विभागों के सभी नामित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे लोगों को सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत तय समय सीमा में सरकारी योजनाओं का लाभ दें और किसी प्रकार की पेंडेंसी ना रखें।
उन्होंने बताया कि कल 2 सितंबर को सेक्टर-5 स्थित इंद्रधनुष आॅडिटोरियम में दोपहर 2.30 बजे हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग के मुख्य आयुक्त श्री टीसी गुप्ता सेवा का अधिकार अधिनियम 2014 के संबध्ंा में आयोजित होने वाले सेमिनार की अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर श्री गुप्ता सेवा का अधिकार के तहत जिला में विभिन्न विभागों द्वारा दी जारी सेवाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे व विभागों का मार्गदर्शन करेंगे।
इस अवसर पर एसडीएम पचंकूला ऋचा राठी, एसडीएम कालका राकेश संधु, नगराधीश सिमरजीत कौर, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की संपदा अधिकारी ममता शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी अमरेंद्र सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।