*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

विश्व हाईपरटैंशन दिवस के अवसर पर 17 मई को राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय-कम-पंचकर्म केन्द्र सेक्टर-9 में शिविर का किया जाएगा आयोजन*

For Detailed

पंचकूला, 16 मई- आयुष विभाग, जिला पंचकूला द्वारा कल 17 मई को विश्व हाईपरटैंशन दिवस के अवसर पर राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय-कम-पंचकर्म केन्द्र सेक्टर-9, पंचकूला में प्रातः 08:00 बजे से 02:00 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डा. दिलीप कुमार मिश्रा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी पंचकूला ने बताया कि इस कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमति वर्षा खांगवाल मुख्य अथिति के रूप में सम्मिलित होंगी।
उन्होंने बताया कि विश्व हाईपरटैंशन दिवस के अवसर पर राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय सैक्टर-9 में आयुष विभाग के चिकित्सकों द्वारा जनसाधारण को सेमीनार के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर एक निःशुल्क चिकित्सा कैम्प के साथ-साथ योग व प्राणायाम के बारे में आयुष विभाग, पंचकूला के योग प्रशिक्षकों द्वारा लोगों को जागरूक किया जाएगा।

https://propertyliquid.com/