INDIGENOUS SUSTAINABILITY: ENACTUS PANJAB UNIVERSITY UNVEILS ECO-FRIENDLY SOLUTIONS AT CHASCON 2024

विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-1 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किया पौधारोपण

– छात्र व छात्राओं को अधिक से अधिक पौधे लगाने का किया आह्वान- गुप्ता
— महाविद्यालय में स्थित जिम का दौरा कर खेल उपकरणों का किया निरीक्षण
–जिम के नवीनीकरण के लिये श्री गुप्ता द्वारा काॅलेज को 5 लाख रुपये की राशि दी गई थी।

For Detailed News-

पंचकूला 27 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-1 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पौधारोपण किया तथा छात्र व छात्राओं को अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया।


इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि वन महोत्सव के कार्यक्रम के तहत पंचकूला में गैर सरकारी संस्थाओं व अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्कूल, काॅलेज व अस्पतालों में पौधारोपण के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।


उन्होंने कहा कि कोविड महामारी ने न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में मानव जीवन को प्रभावित किया है और ऐसे समय में पेड़ों के संरक्षण की आवश्यकता और अधिक बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि कोविड काल में आॅक्सीजन की कमी का कारण पौधों की कमी रही है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पेड पौधे लगाकर बिना किसी खर्च के पर्याप्त आॅक्सीजन प्राप्त की जा सकती हैं। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुये हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के हर जिले में आॅक्सीवन स्थापित किये जा रहे है, जिसमें अधिक आॅक्सीजन देने वाले पौधों को लगाया जा रहा है।


उन्होंने छात्र छात्राओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक पौधारोपण करें और पौधे लगाने के साथ साथ उनकी देखभाल भी सुनिश्चित करें।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय में स्थित जिम का भी दौरा किया और खेल उपकरणों का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि श्री ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा इस जिम के नवीनीकरण के लिये 5 लाख रुपये की राशि दी गई थी। श्री गुप्ता ने जिम में खिलाड़ियो ंको दी जा रही सुविधाओ ंकी भी जानकारी ली। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुये स्वयं ट्रेडमिल पर दौड़ लगाई।


इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यलय की प्रिंसीपल अर्चना शर्मा, काॅलेज के लेक्चरर सहित छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।