IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पंचकूला जिला में 16 आंगनवाॅडी कार्यकर्ताओं तथा 39 हैल्परों के रिक्त पदों के लिये आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है।

पंचकूला, 7 अगस्त-

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पंचकूला जिला में 16 आंगनवाॅडी कार्यकर्ताओं तथा 39 हैल्परों के रिक्त पदों के लिये आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। 

यह जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती जोगिंद्र कौर ने बताया कि इन पदो ंके लिये 2 सितंबर तक आवेदन जमा करवाये जा सकते है। उन्होंने बताया कि आंगनवाॅडी कार्यकर्ता के लिये कम से कम दसवीं कक्षा व हेल्पर के लिये पांचवी कक्षा पास होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि आवेदक उसी क्षेत्र की निवासी होनी चाहिए, जिस क्षेत्र के आंगनवाॅडी में पद रिक्त है।

For Sale

उन्होंने बताया कि आरक्षित पदो ंके लिये आवेदन करने हेतू जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य है और विधवा, तलाकशुदा, निराश्रित और पति को उमर कैद जैसी स्थितियों में महिला के पास वैध प्रमाण पत्र होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि इन पदो ंके लिये 18 वर्ष से 44 वर्ष तक महिलाएं आवेदन कर सकती है और विधवा व निराश्रित महिलाओं की स्थिति में अधिकतम आयु 50 वर्ष है। 

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply