IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के 60वें स्थापना दिवस परेड का किया आयोजन

For Detailed News-

पंचकूला, 15 नवंबर- प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के 60वें स्थापना दिवस परेड का आयोजन प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्रय के प्रागंण में आयोजित किया गया। श्री पी0 एस0 पापटा, महानिरीक्षक, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा परेड की सलामी ली गई तथा परेड में श्री राजेश शर्मा उप महानिरीक्षक प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र, भी उपस्थित थे। तत्पश्चात बल के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर 05 पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र एवं गोल्ड तथा सिल्वर डिस्क प्रदान किए गए।

https://propertyliquid.com


महानिदेशक, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा इस केंद्र में तैनात श्री रविंद्र पूनिया, सहायक सेनानीध्जीडी को वर्ष 2019 में नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सलवादियों से मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों को मार गिराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर एवं श्री अक्षय आहूजा, सहायक सेनानी/जीडी को वर्ष 2020 में लद्दाख पैंगोंग टीएसओ झील के फिंगर एरिया में भारत चीन सीमा विवाद में भारतीय सुरक्षा बलों एवं चीनी सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान सराहनीय कार्य करने पर पुलिस मेडल वित ळंससंदजतल (पीएमजी)  से सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर मेले का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ श्री मनोज सिंह रावत, अपर महानिदेशक (।क्ळ), द्वारा किया गया । मेले में बच्चों के लिए ड्राइंग, फैंसी ड्रेस एवं गुब्बारा फोड़ना तथा महिलाओं के लिए रंगोली, बास्केट बॉल फेंकना, म्यूजिकल चेयर रेस तथा पुरुषों के लिए मूछ, स्लो साइकिलिंग एवं रस्साकसी प्रतियोगिताओं एवं अंत म डाॅग शो का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा बच्चों एवं महिलाओं की प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर श्रीमती मधु पापटा द्वारा पुरस्कृत किया गया।