*‘Hamaare Park, Hamaari Jimmedaari’: MC Commissioner leads cleanliness drive with community in Sector 36*

प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्राई-सिटी प्राइज मनी टी-20’ (अंडर-19) पुरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के चैथे दिन खेले गए चार मैच

For Detailed

पंचकूला, 1 फरवरी- ‘प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्राई-सिटी प्राइज मनी टी-20’ (अंडर-19) पुरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के चैथे दिन चार मैच खेले गए।  


सेक्टर 19 स्कूल और सोपिन्स स्कूल की टीमों के बीच प्री क्वाटर फाईनल मैच जेपी स्पोर्टस अकैडमी डेराबसी में खेला गया जिसमें सोपिन्स स्कूल से 10 विकेट से जीत दर्ज की तथा टीम के निखिल कुमार मैन ऑफ द मैच रहे। इसी प्रकार क्वाटर फाईनल मैच पीडीसीए पंचकूला तथा आरजी क्रिकेट अकैडमी के बीच ताउ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर 3 में खेला गया जिसमें पीडीसीए पंचकूला की टीम ने 48 रन से जीत हासिल की और टीम के दीपेन्द्र को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।


तीसरा मैच जेपी स्पोर्टस अकैडमी डेराबसी और चैंपीयन इलेवन के बीच जेपी स्पोर्टस अकैडमी डेराबसी में खेला गया जिसमें चैंपीयन इलेवन ने 10 विकेट से जीत दर्ज की और चैंपीयन इलेवन के आर्यन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। चैथा मैच सनराईजर क्रिकेट अकैडमी और चमन लाल डीएवी क्रिकेट अकैडमी के बीच ताउ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर 3 में खेला गया जिसमें सनराईजर क्रिकेट अकैडमी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 23 रन से मैच जीत लिया और टीम के विमल सिंह को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।


उक्त सभी मैच जेपी स्पोर्टस अकैडमी डेराबसी और ताउ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर 3 पंचकूला में खेले गए। मैचों के सफल आयोजन में मैनेजिंग कमेटी के सदस्यों डीपी सोनी, डीपी सिंघल, युवाराज कौशिक और सौरव विज का विशेष योगदान रहा। 

s://propertyliquid.com