प्रश्नोतरी प्रतियोगिता व श्लोकाच्चारण प्रतियोगिता के अव्वल विद्यार्थियों व टीमों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

पतंजलि पदाधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन नेचर कैंप, गांव थापली, मोरनीहिल्ल, पंचकूला में

भारत स्वाभिमान न्यास, चंडीगढ़ ट्रिसिटी अपने सभी जिला प्रभारियों की एडवांस योग एवं प्रबंधन पर नेचर कैंप, थापली, मोरनीहिल्ल, पंचकूला में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 05 मई -2019 को करने जा रहा है|  इस कार्यशाला में खरड़-कुराली, डेराबस्सी, जीरकपुर, मोहाली, चंडीगढ़ एवं रायपुररानी, MDC मनीमाजरा, पिंजौर -कालका एवं पंचकूला से लगभग 60 पतंजलि के विभिन्न संगठनों के प्रभारी प्रतिभागिता करेगें| 

सोशल मीडिया राज्य प्रभारी श्री तेजपाल सिंघल जी ने जानकारी प्रदान की कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य अपने प्रभारियों को एडवांस योग एवं संगठन प्रबंधन की जानकारी से अवगत करवा कर संगठन को मजबूती प्रदान करना है| इस कार्यशाला में मुख्य व्यक्ति भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी भाई नविन जी, युवा भारत के राज्य प्रभारी भाई जनक जी एवं पतंजलि के राज्य प्रभारी श्री विनोद जी तथा भारत स्वाभिमान के सरक्षंक श्री अजब जी प्रतिभागिता करेगें| 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply