Posts

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

शहीद सिपाही पृथ्वी सिंह की याद में चैथे रक्तदान शिविर का आयोजन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रतेवाली में 106 लोगों ने रक्तदान किया


पंचकूला, बरवाला , 27 अगस्त- शहीद सिपाही पृथ्वी सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रत्तेवाली में 1965 के युद्व में शहीद हुए सिपाही पृथ्वी सिंह की याद में चैथे रक्तदान शिविर का आयोजन किया। स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती साधना स्कूल स्टाॅफ, गांव के सरपंच राॅकी राम व गांववासियों के सहयोग से लगाए गए शिविर में 106 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल देवी, शहीद पृथवी सिंह के दोस्त सरदारा सिंह जी ने दीप प्रज्जविलत करके किया। इस अवसर पर उप- निदेशक सर्व शिक्षा अभियान उर्मिला रोहिला , जिला परियोजना अधिकारी इंदु दहिया, खंड शिक्षा अधिकारी पूनम शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रही। इस अवसर पर सभी अधिकारियों ने स्कूल परिसर में पौधारोपण भी किया।

For Detailed News-


जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल देवी ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान सबसे श्रेष्ठ दान है। मानवता के हित के लिए सभी को बढ़चढ़ कर इस महान् कार्य में अधिक से अधिक भागीदार बनना चाहिए। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय में त्रिवेणी व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भी पौधारोपण किया इनकी देखभाल करने को कहा।

https://propertyliquid.com/


उप- निदेशक उर्मिल रोहिल्ला ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला में फेस लिफटिंग के काम को देखा तथा प्राथमिक विद्यालय में सिल्वर ओक का पौधा लगाया। विद्यालय प्रशासन द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर की सराहना करते हुए कहा कि कोविड की इस महामारी के दौरान रक्त की आवश्यकता बढ़ गई है। ऐसे में युवाओं का उत्साह देखकर बड़ी प्रसन्नता हुई है।

जिला परियोजना अधिकारी इंदु दहिया ने विद्यालय व गांववासियों के मानवता को दी इस महान् सहभागिता के लिए सभी का शुक्रिया किया। उन्होंने शहीद पृथ्वी सिंह की फोटो पर श्रद्वासुमन करने के बाद कहा कि देश के सच्चे सपूतों ने जिस प्रकार अपने प्राणों की आहूति देकर मां भारती को अर्पण किया है, ऐसे महान् सपूत को रक्तदान के रूप में सच्ची श्रद्वांजलि है। उन्होंने विद्यालय प्रांगण में चंपा व आम का पौधा लगाया। प्राथमिक विद्यालय में फेस लिफिटिंग के कार्य का भी निरीक्षण किया।


स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती साधना ने जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल देवी, उप- निदेशक सर्व शिक्षा अभियान उर्मिल रोहिल्ला, जिला परियोजना अधिकारी इंदु दहिया, खंड शिक्षा अधिकारी पूनम शर्मा , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुररानी की प्रधानाचार्या बिमला श्योराण, बंुगा के प्रधानाचार्य नरेश शर्मा, खटौली के प्रधानाचार्या रूमा तथा अन्य विद्यालयों के अध्यापकों, गांव के सरपंच राॅकी राम , गांव के युवाओं जिन्होंने मानवता के इस नेक कार्य को सफल बनाया है , का धन्यावाद व अभिवादन किया।

40TH ALUMNI REUNION OF 1984 BATCH HELD AT DR. SSBUICET

भारत विकास परिषद भवन सेक्टर 12 ए पंचकूला भगवान वाल्मीकि विजय दिवस के शुभ अवसर पर एक विशाल सत्संग का आयोजन किया गया

पंचकूला-

भारत विकास परिषद भवन सेक्टर 12 ए पंचकूला भगवान वाल्मीकि विजय दिवस के शुभ अवसर पर एक विशाल सत्संग का आयोजन किया गया

आज दिनांक 12 नवंबर 2019 को भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज जिला संगठन पंचकूला की ओर से स्थान – भारत विकास परिषद भवन सेक्टर 12 ए पंचकूला भगवान वाल्मीकि विजय दिवस के शुभ अवसर पर एक विशाल सत्संग का आयोजन किया गया सत्संग में विशेष रूप से पहुंचे भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के आदि धर्म गुरु वीरेश महेंद्र भगत जी ने प्रवचनों की अमृत वर्षा कीसत्संग मैं विशेष रूप से पहुंचेभारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय महामंत्री वीर श्रेष्ठ ओपी भट्टी जीव वीर श्रेष्ठ बलवीर भूमबक राष्ट्रीय निर्देशक (भारत) आयोजन करता- भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय संचालक वीर श्रेष्ठ सुरेश बेनीवाल जी भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री वीर श्रेष्ठ मुकेश  सिरसवाल जीभारतीय वाल्मीकि धर्म समाज जिला संगठन पंचकूला के कार्यकारिणी सदस्यवीर सुखबीर गहलोत, मांगेराम चौहान,  रणवीर,  गौतम बेनीवाल, साहिल चौहान युवा विंग जिला अध्यक्ष, रमेश, जगबीर, रघुवीर, सुरेंद्र, अमन वालिया, रामफल, सूरज, वीरांगना सुनीता बेनीवाल, ओमवती गहलोत, मुन्नी बेनीवाल, आदि सत्संगी परिवार ने बढ़ चढ़कर भाग लिया

Watch This Video Till End….

40TH ALUMNI REUNION OF 1984 BATCH HELD AT DR. SSBUICET

पारसमणि मंदिर सैक्टर 10 पंचकूला शारदीय नवरात्रि पर साईं भजन सन्ध्या का आयोजन व साईं लंगर प्रबंध किया गया

Panchkula : 03-10-2019

News 7 World Live

पारसमणि मंदिर सैक्टर 10 पंचकूला में साईं का दरबार देखने वाला था जिसके एक बार दर्शन से भक्तों के कष्ट दूर होते है।

पारसमणि मंदिर सैक्टर 10 पंचकूला में पारे का शिवलिग है जिसे देखने भक्त जन दूर दूर से दर्शन करने और पूजन अर्चन करके आंनद की अनुभूति मिलती है।

पारसमणि मंदिर सैक्टर 10 पंचकूला में शारदीय नवरात्रि पर माता रानी का दरबार आकर्षित करने वाला है।

जिसे देखने भक्त जन दूर दूर से दर्शन करने और पूजन अर्चन करके आंनद की अनुभूति की जिसे न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) के माध्यम से जिसे देश ओर विदेश मे देखा जा रहा है।

मान्यता है, कि शारदीय नवरात्रि पर माता रानी सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करती है।

‘जय माता दी’

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने आज डिजिल लिंक के माध्यम से पंचकूला जिला की 705 करोड़ रुपये की लागत की 3 विकास परियोजनाओं का शिलांयास किया।

पंचकूला, 12 सितंबर-

मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने आज डिजिल लिंक के माध्यम से पंचकूला जिला की 705 करोड़ रुपये की लागत की 3 विकास परियोजनाओं का शिलांयास किया। इन परियोजनाओं का निर्माण हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने माता मनसा देवी मंदिर परिसर में श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड द्वारा कला एवं सांस्कृतिक कार्यविभाग हरियाणा के सहयोग से 25 लाख रुपये की लागत से स्थापित की गई 17 कलाकृतियों का अनावरण भी किया। यह कलाकृतियां राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शिल्पकारों द्वारा आधुनिक मूर्तिकला प्रशिक्षण शिविर के दौरान तैयार की गई और मूर्तियों के माध्यम से हरियाणा की संस्कृति के विभिन्न पहलुओं का कलात्मक प्रदर्शन किया गया है। 

सेक्टर-1 पंचकूला के लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूूजा, कला एवं संस्कृति विभाग के निदेशक महेश्वर शर्मा, शहरी विकास प्राधीकरण से महावीर कौशिक, श्रीमाता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के सीईओ एमएस यादव, भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री हरेंद्र मलिक, भाजपा नेता कुलभूषण गोयल सहित अन्य अधिकारी व भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने आज करनाल जिला से करनाल, जींद और पंचकूला जिला की 1363 करोड़ रुपये की 64 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है, जिनमें पंचकूला जिला की 4 परियोजनाएं भी शामिल है। मुख्यमंत्री ने जिला की जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया, उनमें हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा इंदिरा काॅलोनी, राजीव काॅलोनी व खडक मंगोली के झुग्गीवासियों के पुर्नवास के लिये 650 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 7500 मकान, शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 20, 21 व 24, 26  को जोड़ने वाली सड़क और घग्गर नदी पर पुल निर्माण से संबंधित 50.37 करोड़ रुपये की विकास परियोजना तथा इसी विभाग द्वारा सेक्टर 31 पंचकूला में 4.42 करोड़ रुपये की लागत से बनाये जाने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास शामिल है। मुख्यमंत्री ने श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर में स्थापित की गई 17 मूर्तियों को अनावरण भी किया। मुख्यमंत्री ने डिजिटल लिंक से करनाल, पंचकूला व जींद जिला के लोगों, जन प्रतिनिधियों और प्रशासन को इन परियोजनाओं की मुबारकबाद दी।

विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला जिला को 705 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देने और गरीब लोगों की आवास संबंधी पूरानी मांग को पूरा करने के लिये मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में पंचकूला जिला की विकास के मामले में अनदेखी की गई है लेकिन वर्तमान सरकार के पांच वर्ष के कार्यकाल में अकेले पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 2 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि के विकास कार्यों को स्वीकृति मिली है। उन्होंने कहा कि इनमें से अधिकतर कार्य पूरे होने के नजदीक है और शेष का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पंचकूला को आयुष विश्वविद्यालय के साथ-साथ नेशनल इंस्टीच्यूट आॅफ फैशन डिजाइनिंग जैसे दो विश्व विद्यालय दिये है, जिनसे क्षेत्र के लाखों युवाओं के कौशल में निखार आयेगा और लोगों को आयुष की बेहतर सेवाएं भी उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों से पंचकूला से यमुनानगर तक फोर लेन की परियोजना को पूरा किया जा रहा है और इससे पूरे क्षेत्र की उन्नति होगी। इसके अलावा उन्होंने पंचकूला जिला में विभिन्न विभागों के माध्यम से किये जा रहे विकास कार्यों का भी विस्तार पूर्वक जिक्र किया। 

Watch This Video Till End….

40TH ALUMNI REUNION OF 1984 BATCH HELD AT DR. SSBUICET

श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में 1 अगस्त को ननकाना साहिब (पाकिस्तान) से आरम्भ हुआ विशाल अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन आज प्रात: 3 बजे पंचकूला जिला में प्रवेश हुआ

पंचकूला, 12 अगस्त


  श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में 1 अगस्त को ननकाना साहिब (पाकिस्तान) से आरम्भ हुआ विशाल अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन आज प्रात: 3 बजे पंचकूला जिला में प्रवेश हुआ। जिला में पहुंचने पर प्रशासन के अधिकारियों, शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों शिरोमणी अकालीदल के प्रतिनिधियों व हजारों की संख्या में स्थानीय श्रद्धालुओं ने बोले सो निहाल सत श्री अकाल के गगनभेदी नारों के साथ इस नगर कीर्तन का गर्मजोशी से स्वागत किया और पुष्प वर्षा की। प्रशासन की ओर से नगर कीर्तन की यातायात व्यवस्था के साथ-साथ एंबुलैस, फायर बिग्रेड, मार्ग की सजावट इत्यादि की व्यवस्था की गई थी। यह नगर कीर्तन प्रात: 4 बजे गुरूद्वारा श्री नाडा साहिब पहुंचा और यहां थोडे विश्राम के बाद प्रात: 8.30 बजे पंजाब के रास्ते अम्बाला के लिए रवाना हुआ। 

पंचकूला में नगर कीर्तन का दृश्य।

पांच प्यारों की अगुवाई में इस नगर कीर्तन में एक वातानुकुलित बस में श्री गुरू ग्रन्थ साहिब को सुशोभित किया गया था और उसके पिछे वाहनो के लम्बे काफिले में सिक्ख गुरूओं के शस्त्रों तथा गुरू नानक देव जी की खंडाउं से सजी बस व श्रद्धालुओं से भरी गाडियां कीर्तन करते हुए चल रही थी। पंचकूला की संगत आज सैक्टर 6-7 के चौक, माजरी चौक और नाडा साहिब गुरूद्वारा में जलपान व लंगर के स्टाल सजाए हुए थे। 

For Sale


शिरोमणी अकाली दल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रघुजीत सिंह विर्क ने इस मौके पर कहा कि श्री गुरू नानक देव जी ने पुरी मानवता को अंधविश्वास त्याग कर एक अकाल पुरख की अराधना करने का उपदेश दिया। उन्होंने चार पदयात्राएं करके देश और विदेश में मानवता को ज्ञान दिया और जीवन के सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि यह नगर कीर्तन 12 अगस्त को अम्बाला होते हुए यमुनानगर जिला में कपाल मोचन नानक स्थान पर रात्रि विश्राम करेगा और वहां से हिमाचल मे प्रवेश करेगा।

इस मौके पर रघुजीत सिंह विर्क के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारी, अकाली दल के जिला अध्यक्ष मलविन्द्र सिंह बेदी, डा0 हरनेक सिंह, शरणजीत सिंह सौंटा, जगीर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

Watch This Video Till End….

40TH ALUMNI REUNION OF 1984 BATCH HELD AT DR. SSBUICET

विधायक ज्ञानचन्द गुप्ता ने कहा कि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के विकास पर गत लगभग 5 वर्षो में 2000 करोड रूपये की राशि खर्च की गई है।

पचंकूला 1 अगस्त –

विधायक ज्ञानचन्द गुप्ता ने कहा कि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के विकास पर गत लगभग 5 वर्षो में 2000 करोड रूपये की राशि खर्च की गई है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार योजनाओं व उपलब्धियों को जन-जन तक पहुचाने के लिये विधानसभा क्षेत्र में 1 अगस्त से 30 अगस्त तक चैपाल पर चर्चा कार्याक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की शुरूआत आज सकेतड़ी से की जा रही है और प्रतिदिन तीन से लेकर आठ स्थानों पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होंगे।


श्री गुप्ता आज हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित फील्ड कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों में टैंट या अन्य किसी औपचारिकता की बजाए साधारण तरीके से लोगों के बीच बैठ कर बातचीत की जाएगी। सरकार की उपलब्धियां बताने के साथ-साथ पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में हुए कार्यों का ब्यौरा भी दिया जाएगा और प्रत्येक बूथ पर भाजपा के 100 नये सदस्य बनाने की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों को वोट बनवाने तथा मतदाता सूची से गलत वोटें हटवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान विभिन्न विभागों के माध्यम से पंचकूला जिला में किए गए विकास कार्यों की जानकारी पर आधारित फोल्डर भी जारी किया। 

Watch This Video Till End….


विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा 18 अगस्त से कालका विधानसभा क्षेत्र से जन आर्शीवाद यात्रा भी आरंभ की जा रही है और चैपाल पर चर्चा कार्यक्रम में इस यात्रा के लिए भी क्षेत्रवासियों को निमंत्रण दिया जाएगा। पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में श्री गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं की मांग पर उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय में हरियाणा के विद्यार्थियों की सीटें निर्धारित करने की मांग उठाई है। इसके लिए विश्वविद्यालय के उप कुलपति से मांग करने के साथ-साथ मुख्यमंत्री से भी अनुरोध किया गया है और मुख्यमंत्री ने उनके अनुरोध पर विश्वविद्यालय प्रशासन को अर्धसरकारी पत्र भी लिखा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की मांग पर हरियाणा सरकार प्रयाप्त राशि उपलब्ध करवाने के लिए सैद्धांतिक रूप से सहमत है। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से लोकसभा व राज्य सभा में पारित हुआ तीन तलाक बिल एक ऐतिहासिक  कदम है और इससे करोड़ों मुस्लिम महिलाओं को न्याय मिलने का रास्ता साफ हुआ है। 


शहर में अवैध कब्जों को लेकर कुछ विपक्षी नेताओं द्वारा सुनियोजित तरीके से किए जा रहे गलत प्रचार पर श्री गुप्ता ने कहा कि वे नाजायज कब्जों और अवैध निर्माणों को हटाने के लिए वर्ष 2017 से ही संबंधित विभागों के अधिकारियों से पत्राचार कर रहे हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री को भी इस मामले में अवगत करवाया जा चुका है ताकि संबंधित अधिकारी ऐसे मामलों पर त्वरित कार्यवाही करें। इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री हरेन्द्र मलिक व पार्टी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।  

Watch This Video Till End….

40TH ALUMNI REUNION OF 1984 BATCH HELD AT DR. SSBUICET

डीजीपी ने किया पुलिस लाइन पंचकूला में पौधारोपण

पंचकूला 30 जुलाई .

हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री मनोज यादव ने आज यहां पुलिस लाइन परिसर में पौधारोपण किया।

Watch This Video Till End….  

इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाने चाहिए ताकि भावी पीढी को स्वच्छ व शुद्ध वातावरण मिल सके। उन्होने कहा कि पौधारोपण के बाद उसे एक वृक्ष के रुप में विकसित करने के लिए सभी अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने कर्मियों से सभी शुभ दिनों में एक पौधा लगाने का भी आग्रह किया ताकि प्रदेष में ग्रीन कवर को बढ़ाया जा सके।


पुलिस लाइन में पौधारोपण अभियान शुरू करने की पहल की सराहना करते हुए श्री यादव ने इसे सफल बनाने के लिए सभी से आगे आकर भरपूर सहयोग देने का आग्रह किया। पौधारोपण अभियान में भाग लेने वाले पुलिस कर्मियों द्वारा लगभग 800 पौधे लगाए गए।


  इस अवसर पर एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर श्री नवदीप सिंह विर्क एडीजीपी सीआईडी श्री अनिल राव पुलिस आयुक्त पंचकुला श्री सौरभ सिंह एसपी टेलीकॉम श्री पंकज नैन और अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

40TH ALUMNI REUNION OF 1984 BATCH HELD AT DR. SSBUICET

हरियाणा स्ट्रीट वेंडरस नियम 6 के उपनियम (1) के तहत नगर निगम पंचकूला में टाउन वेंडर कमेटी के चुनाव करवाये जायेंगे

पंचकूला, 24 जून-

हरियाणा स्ट्रीट वेंडरस नियम 6 के उपनियम (1) के तहत नगर निगम पंचकूला में टाउन वेंडर कमेटी के चुनाव करवाये जायेंगे। यह चुनाव कमेटी के 8 सदस्यों के लिये होंगे, जिनके लिये अलग-अलग वर्गों को आरक्षण के मुताबिक प्रतिनिधित्व का प्रावधान किया गया है। इस चुनाव के लिये नामांकन प्रक्रिया 22 जुलाई से 29 जुलाई तक होगी। 

नगर निगम पंचकूला के आयुक्त राजेश जोगपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस आठ सदस्यीय समिति में एक पद अनुसूचित जाति महिला, एक पद अनुसूचित जाति, एक पद पिछड़ा वर्ग महिला और एक पद पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षित होगा। शेष चार पदों में एक पद सामान्य वर्ग महिला के लिये तथा तीन पद सामान्य वर्ग श्रेणी में रखे गये है। 

For Sale

निगम आयुक्त ने बताया कि इच्छुक प्र्रत्याशी इस कमेटी के लिये 22 जुलाई से 29 जुलाई तक प्रातः 11 से 2 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते है। उन्होंने बताया कि प्राप्त होने वाले नामांकन पत्रों की जांच 29 जुलाई को की जायेगी तथा 30 जुलाई सायं 5 बजे तक नामांकन पत्र वापिस लिये जा सकते है। नामांकन वापसी के बाद शेष प्रत्याशियों का चुनाव 3 अगस्त को प्रातः 8 से 4 बजे तक सामुदायिक केंद्र सेक्टर-12ए में होगा। मतदान के उपरांत इसी दिन मतदान के स्थान पर  ही वोटों की गिनती की जायेगी और नाम घोषित किया जायेगा। 

Watch This Video Till End….

40TH ALUMNI REUNION OF 1984 BATCH HELD AT DR. SSBUICET

भारत अब पोलियो मुक्त देशों की श्रेणी में आ गया है- डॉ.योगेश

पंचकूला:   

स्वास्थय विभाग पंचकूला ने सोमवार को पोलियो अभियान के दूसरे दिन 0.5 वर्ष तक की आयु के लगभग 20260 ;ग्रामीण क्षेत्र.10543ए शेहरी क्षेत्र.9717द्ध बच्चों को घर.घर जाकर पोलियो की दवा पिलाईए इनमे जो बच्चे दौर के पहले दिन तय बूथ पर छुट गये थे उन्हे भी कवर किया गया ।

For Sale


डॉ योगेश शर्मा सिविल सर्जनए पंचकूला ने बताया कि भारत अब पोलियो मुक्त देशों की श्रेणी में आ गया है यहाँ दुबारा पोलियो की बीमारी संक्रमण के जरिये न पनपे इसके लिये एहतियात के तौर पर बच्चों को पोलियो की खुरक बार.बार देना आवश्यक है और अभीभवकों से अपील की वह अपने पाँच वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो की दो बुंदे जरूर पीलवाऐं ताकि बच्चों को सुरक्षित रखा जा सके । अभियान की समीक्षा करते हुए बताया गया कि जिले में शून्य से पांच वर्ष तक के लगभग 75531 ;त्नतंस.45437ए न्तइंद.30094द्ध बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए विभाग द्वारा जिले में 462 ;त्नतंस.332ए न्तइंद.130द्ध तय बूथए 22 ;त्नतंस.16ए न्तइंद.6द्ध मोबाइल टीमें और 24 ;त्नतंस.13ए न्तइंद.11द्ध ट्रांजिट टीमों का गठन किया गया हैए और इसमें लगभग 1420 स्वास्थ्य कर्मियोंए स्वयंसेवकोंए आंगनवाड़ी श्रमिक और स्वास्थ्य कार्यकर्ता ;आशाद्ध71 सूपर्वाइज़र द्वारा भाग लिया जा रहा है ।


इस प्रकार अभियान के दूसरे दिन तक उच्च अधिकारीयों व सूपर्वाइज़रओं की देख.रेख में कुल 75ए531 लक्षित बच्चों में से 58ए726 ;78ःद्ध ;ग्रामीण क्षेत्र.38219ए शहरी क्षेत्र.20507द्ध बचों को पोलियो की दवा पिलाई जा चुकी  है ।

Watch This Video Till End….

40TH ALUMNI REUNION OF 1984 BATCH HELD AT DR. SSBUICET

पंचकूला: मनोरंजन, योगा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच हजारों नागरिकों ने की राहगिरी


पंचकूला,16 जून-  

                                                   पंचकूला के यवनिका पार्क सेक्टर-5 में आज प्रातः आयोजित की गई राहगिरी में उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल और एसडीएम पंकज सेतिया सहित बड़ी 

संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली बच्चें और स्थानीयनागरिक शामिल हुए।

 प्रात‘ 6 बजे से 8 बजे तक आयोजित इस राहगिरी में जहां स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर थिरकते

 हुए प्रतिभागियों ने इन श्रणों कापूरा आनंद लिया वहीं बच्चों ने भी स्केटिंग और योगा इत्यादि का प्रदर्शन किया।

 उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि राहगिरी प्रशासन, पुलिस और जनता के बीच बेहतर 

तालमेल स्थापित करने का एक सशक्तमाध्यम है।

 Watch This Video Till End….

इस कार्यक्रम में सप्ताहभर की सरकारी ड्यूटी, व्यापार की व्यवस्ताओं, स्कूली बच्चों की पढ़ाई इत्यादि से दूूर रहकर तनाव मुक्त बिताने का अवसरमिलता है।

For Sale

 इस तरह के कार्यक्रम व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिये प्रेरित करते है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे इस कार्यक्रम में अपनीप्रतिभागिता और अधिक बढ़ाये। उन्होंने इस मौके पर उपस्थित लोगों से 21 जून को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भी अधिक से अधिकसंख्या में शामिल होने की अपील की।

Watch This Video Till End….