*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

पंचकूला पुण्यदीप शर्मा व रायपुर रानी के तहसीलदार जोगेन्द्र शर्मा ने बेकर्स लाॅंज सैक्टर 9 द्वारा मुहैया करवाए गए 1200 पैकेट कोरोना के मद्देनजर जरूरतमंद लोगों को वितरित किए गए।

पंचकूला पुण्यदीप शर्मा व रायपुर रानी के तहसीलदार जोगेन्द्र शर्मा ने बेकर्स लाॅंज सैक्टर 9 द्वारा मुहैया करवाए गए 1200 पैकेट कोरोना के मद्देनजर जरूरतमंद लोगों को वितरित किए गए।

पंचकूला  29 मार्च- तहसीलदार पंचकूला पुण्यदीप शर्मा रायपुर रानी के तहसीलदार जोगेन्द्र शर्मा ने बेकर्स लाॅंज सैक्टर 9 द्वारा मुहैया करवाए गए 1200 पैकेट कोरोना के मद्देनजर जरूरतमंद लोगों को वितरित किए गए। 

तहसीलदार ने बताया कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए जिला की स्वंय सेवी संस्थाएं एवं सामाजिक व्यक्ति बढचढ कर भाग ले रहे है। इसी प्रकार बेकर्स लाॅंज ने भी पिछले तीन दिनों से पात्र व्यक्तियों को पैकेट वितरित करवाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि लाॅंज द्वारा प्रतिदन 1200 पैकेट वितरित करके अब तक 3600 से अधिक पैकेट वितरित करके जरूरतमंदों की मदद की है। लाॅंज के मालिक अमिताभ रोहंटा व अनुप जैसे व्यक्ति समाजसेवा से जुडे हुए और समय समय पर जरूरतमंद व्यक्तियों की सेवा के लिए तत्पर रहते है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!