एमसी कार्यालयों में आई 10 शिकायतों में से सात का मौके पर हुआ निपटान

पंचकुला पुलिस द्वारा फ्लैग-मार्च निकाला गया

पंचकूला 22 मार्च :

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि चुनाव को मद्देनजर रखते हुए दिनांक 22-03-2019 को पंचकुला पुलिस द्वारा फ्लैग-मार्च निकाला  गया ।

यह मार्च पुलिस लाईन मोगीनन्द से शुरू होकर रामगढ़, सैक्टर-28 आशियाना, सैक्टर-26 आशियाना, सैक्टर-25 मार्किट, सैक्टर-19 आशियाना, अभयपुर 19 आशियाना, सैक्टर-19 इंड्रस्ट्रियल एरिया पार्ट-2, बुढनपुर, राजीव कलोनी, सैक्टर-7 मार्किट, MDC इंदिरा कलोनी स्लम एरिया तक गया ।

यह मार्च सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे  समाप्त हुआ । इस मार्च मे पंचकूला पुलिस, एक BSF की कम्पनी तथा 2 IRB की कम्पनी शामिल हुई।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply