29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

जिला प्रशासन ने चुनाव प्रचार सामग्री चस्पा करने व जनसभाओं के लिये किये स्थान निर्धारित

पंचकूला, 8 अप्रैल-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा 01 कालका विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार सामग्री चस्पा करने, फ्लैक्स लगाने और जनसभा करने के लिये स्थान निर्धारित किये है। उन्होंने कहा कि इन स्थानों पर भी चुनाव सामग्री चिपकाई व लगाई जा सकती हैं तथा जनसभाएं भी निर्धारित स्थानों पर ही जा सकती है। उन्होंने कहा कि जनसभा करने के लिये जिला प्रशासन से पूर्व अनुमति लेना भी जरूरी है। 

उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र में सामुदायिक केंद्र टिब्बी माजरा, गूगामाड़ी चैपाल बड़ोना कलां, खेड़ी गांव में शिव मंदिर के पास, सामुदायिक केंद्र हरिपुर, खेड़ा मंदिर चैपाल सरकपुर, टाबर गांव में स्कूल के पीछे वाला स्थान, नारायणपुर में मैन चैक धर्मशाला, मौली गांव में गूगामाड़ी के पास, नटवाल में सामुदायिक केंद्र, टोडा में जाट धर्मशाला, जैसपुर में पंचायतघर, कक्राली में राजीव गांधी, सेवा केंद्र के नजदीक उपलब्ध स्थान, भैबलपुर में खेड़ावाली चैंक, गोलपुरा में स्कूल के नजदीक स्थान, बागवाला में गूगामाड़ी के नजदीक, बागवाली में हरिजन चैपाल के नजदीक, ठरवा में सामुदायिक केंद्र, समानवा में मंदिर चैक, हंगौली में गूगामाड़ी चैक, हंगोला में ए0सी0 चैपाल, रायपुररानी में रामकूंडी चैक, त्रिलसेकपुरा चैक तथा बस स्टेंड चैक शाहजहांपुर सामुदायिक केंद्र हरियोली गुरूद्वारा के पास उपलब्ध स्थान, समलेहड़ी में सामुदायिक स्थान, रामपुर ठडयो में गूगामाॅडी चैक, मीरपुर में कुएं के नजदीक, बधौड में बीसी चैपाल, मंडपा खेड़ा चैक, रत्ता टिब्बी में आंगनवाॅड़ी केंद्र के नजदीक, गोविंदपुर में आंगनवाॅड़ी केंद्र के नजदीक, गडीकोटाह में मैन चैक, सुल्तानपुर में ग्राम सचिवालय के नजदीक, रहेना में तालाब के नजदीक, मासूमपुर एसी चैपाल, देबड़ में बीसी चोपाल, गनौली में आंगनवाॅड़ी केंद्र के पास, भूड़ में गूगामाडी चैक, मंडलाय में पीपल के नजदीक, दंदलावड़ में पंचायतघर, फिरोजपुर में कुएं के पास, प्यारो वाला में गोलचैक, भावनी में आंगनवाॅडी केंद्र चैक, मोरनी, भूड़ी, मांधना, बडीसेर, प्लासरा,टीकर में बस स्टेंड के नजदीक, भोजपोंटा में ठाकुरद्वारा के नजदीक, टीकर में पंचायतघर, बालदवाला में जेल चैपाल, दूधगढ़ में चैपाल, बलौटी में एससी चैपाल, दाबसू में पंचायतघर, रंझा में पंचायतघर, नवांनगर में डीसी चैपाल के नजदीक, शाहपुर में एससी चैपाल में नजदीक, खोखरा में एससी चैपाल में जनदीक, मड्ढावाला में सामान्य धर्मशाला में नजदीक, कोना में डीसी धर्मशाला में नजदीक, रामपुर जंगी में डीसी धर्मशाला के नजदीक, खोल मुल्लाह में डीसी धर्मशाला के नजदीक, खोल पतहसिंह में डीसी धर्मशालाा, नानकपुर एससी धर्मशाला, कर्णपुर में धर्मशाला में नजदीक, बलोईखुदा बक्श, बाढ़, नगलडूटल, खेड़ावाली, जौहलूवाल, पपलोहा, नगल भागा, कंडियाला, ओरिया, रामनगर, गरीड़ा, कीरतपुर, बुआना, मीरपुर बक्शीवाला, गणेशपुर भौरिया, जनौली, खोई, डकरोक, जबरोट, मुल्लाह, घडकुआ, चिकन, जल्लाह, फतेहपुर दीवान वाला में धर्मशाला के नजदीक, खौल अलबेला, प्रेमपुरा में डीसी चैपाल के नजदीक, केदारपुर में पंचायतघर के नजदीक, नंदपुर में वृद्धाश्रम के नजदीक, कोटिया में राजीवगांधी सेवा केंद्र के नजदीक, कालका में देवीदास रोड, रेलवे गाउंड, कम्युनिटी सेंटर, जीआरपी पुलिस स्टेशन के नजदीक, पिंजौर में चैणचैक, पालिका बाजार, रामलीला गाउंड हिमशिखा, पुराना कुंआ चैक, खेड़ा मंदिर चैक, देवी लाल पार्क रथपुर काॅलोनी, रामलीला गाउंड एचएमटी, गांव भूड़ में सामुदायिक केंद्र, मुरादाबाद में सामुदायिक केंद्र, कंडाईवाला में ग्राम सचिवालय का मैदान, गणेशपुर में राजीव गांधी सेवा केंद्र व बीसी चैपाल, अमराड़ा में बीसी, एससी चैपाल व गूगामाड़ी के नजदीक जनसभाएं की जा सकती है और प्रचार सामग्री चस्पा की जा सकती है।  उन्होंने कहा कि इन स्थानों को छोड़कर किसी भी सार्वजनिक संपत्ति पर प्रचार सामग्री चस्पा नहीं की जा सकती है। इसके अलावा किसी भी व्यक्ति की निजी संपत्ति पर प्रचार सामग्री चस्पा करने से पहले उसकी अनुमति लेना जरूरी है अन्यथा संबंधित व्यक्ति डिफेंसमैंट आॅफ प्रोपर्टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवा सकता है। 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply