*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

दिसंबर तक मिलता रहेगा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ : उपायुक्त

सिरसा, 06 दिसम्बर।

For Detailed


उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निशुल्क राशन  दिसम्बर माह तक मिलता रहेगा। जिला सिरसा में ऐ0ऐ0वाई0 (गुलाबी कार्ड 19616), बी0पी0एल0 (पीला कार्ड 148274) व ओ0पी0एच0 (खाकी कार्ड 46044) कुल 213934 राशन कार्डधारको को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गुलाबी कार्ड, पीले कार्ड व खाकी कार्डधारको को 5 किलोग्राम प्रति सदस्य निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाऐगा। राशन कार्ड पर मिलने वाले तय कोटे के अतिरिक्त यह 5 किलोग्राम प्रति सदस्य अनाज फ्री दिया जाऐगा।


उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त राज्य सरकार के द्वारा ऐ0ऐ0वाई0 (गुलाबी कार्ड), बी0पी0एल0 (पीला कार्ड) व ओ0पी0एच0 (खाकी कार्ड) कार्डधारको को निर्धारित मात्रा व दर के हिसाब से गुलाबी, पीले व खाकी रंग के कार्ड धारकों को राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है
उन्होंने बताया कि यदि किसी लाभार्थी को राशन वितरण एंव डिपूधारक के व्यवहार के सम्बन्ध में कोई शिकायत है तो शिकायतकर्ता अपने नजदीकी सहायक / निरीक्षक खाद्य एंव पूर्ति कार्यालय, जिला खाद्य एंव पूर्ति नियन्त्रक के कार्यालय के दूरभाष न0 01666-248422 के अतिरिक्त जिला वितरण निरीक्षक दीपक सोनी मोबाईल न0 90509-90510 पर (प्रात: 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक) पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।

ps://propertyliquid.com