*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी पचंकूला में 13 से 15 दिसंबर तक खेलों के लिए जायेंगे ट्रायल

For Detailed News-

पंचकूला, 12 दिसंबर- जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी पचंकूला में कार्यरत खेल प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न खेलों की खेल नर्सरियां संचालित करने हेतु 13 से 15 दिसंबर तक (वालीबॉल, हॉकी, कबड्डी, लॉन टैनिस, ताईक्वांडो, बॉक्सिंग, एथलैटिक्स, बास्केटबॉल, वुशु तथा तलवारबाजी) खेल के ट्रायल लिए जायेंगे।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि इन खेल नर्सरियां में चयनित खिलाड़ियों को प्रति मास 8 से 14 आयु वर्ग को 1500 रूपए की धनराशि तथा 15 से 19 वर्ष की आयुवर्ग को 2000 रूपए की राशि प्रदान की जायेगी। जो भी खिलाड़ी उक्त खेलों में ट्रायल देना चाहते हैं वे 13 से 15 दिसंबर तक प्रातः 9 बजे खेल परिसर सेक्टर 3 पंचकूला के खेल कार्यालय में आकर उक्त खेल के प्रशिक्षकों से संपर्क करें। खेल नर्सरी के ट्रायल हेतु खिलाड़ी अपने साथ दसवीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, बैंक खाते की पास बुक तथा पासपोर्ट साईज की 2 फोटो साथ आवश्य लेकर आएं।

https://propertyliquid.com


 उन्होंने बताया कि खेल विभाग की ओर से जिला में विभिन्न खेलों के प्रशिक्षण केन्द्रों पर खेल नर्सरियां खोलने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। खेल विभाग हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में कुल 1100 खेल नर्सरियां खोली जायेंगी, जिनमें से 500 खेल नर्सरियां खेल विभाग में कार्यरत प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण केन्द्रों तथा 600 सरकारी/गैर सरकारी स्कूलों में खोलने का निर्णय लिया गया है।