29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

गीता के सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात करें नागरिक : जगदीश चोपड़ा

– अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव दूसरा दिन : प्रदर्शनी, सेमिनार व श्रीमद्भगवद् गीता पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन


– लोगों के सिर चढ कर बोला गीता महोत्सव का जादू, मनमोहक रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन


– पूर्व चेयरमैन एवं वरिष्ठï भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा ने अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के दूसरे दिन किया प्रदर्शनी का उद्घाटन


सिरसा, 13 दिसंबर।

For Detailed News-


वरिष्ठï भाजपा नेता एवं पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने कहा कि गीता एक ऐसा अमर ग्रंथ है, जिसमें हमारे जीवन की हर समस्या, हर कठिनाई, हर उलझन का समाधान छिपा है। यह केवल उपदेश नहीं बल्कि उपचार भी है। आस्था ही नहीं अपितु जीवन की पद्धति भी है।


वरिष्ठï भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा ने स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के दूसरे दिन प्रदर्शनी का शुभारंभ किया तथा विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। तत्पश्चात वरिष्ठï भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा व उपायुक्त अनीश यादव ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ। इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम जयवीर यादव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुराधा, पूर्व चेयरमैन गुरदेव सिंह राही, वरिष्ठï भाजपा नेता रतनलाल बामणिया, भूपेश मेहता, मक्खन सिंह ख्योवाली, जगतपाल, सुरेंद्र आर्य, पाल सिंह, भोजराज गुर्जर, चंद्रपाल योगी, दिव्य ज्योति जागृति संस्थान मनीषी भारती व चंडा भारती सहित भारी संख्या में आमजन व स्कूली बच्चों ने भाग लिया।


वरिष्ठï भाजपा नेता एवं पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने कहा कि कुरुक्षेत्र के युद्घ में जब अर्जुन दो सेनाओं के बीच खड़ा था, तो उसके सामने कोई बंधु, सखा, पिता या कोई सगा संबंधी न होकर वो केवल बुराई के रूप में उसके सामने थे। श्री कृष्ण के संदेश ने अर्जुन के मनोबल को जगाया और अर्जुन ने अपने सगे संबंधियों के रूप में खड़ी बुराई को मिटाकर समाज को एक प्रेरणादायी संदेश दिया।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि हम बात भगवान कृष्ण, राम, महात्मा बुद्घ जैसे महापुरुषों व गुरूओं की करते हैं, लेकिन ये कभी नहीं सोचते की हमने उनके संदेशों व आचरणों को जीवन में ढालते हुए किया क्या है। उन्होंने तो अपना काम बखूबी किया और समाज को जागृत करते हुए एक नई दिशा व दशा दी, लेकिन हमारा भी कर्तव्य है कि हम उनकी केवल बातें ना करें, बल्कि उनके संदेशों व सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात करें। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन हमें समाज में एक मर्यादित जीवन जीने का संदेश देते हैं और एक अच्छा व्यक्ति वहीं जो समाज की मर्यादा पर खरा उतरता है।


गीता महोत्सव के दूसरे दिन ब्रह्मा कुमारी बहन बिंदु, लेक्चरर द्रोण प्रसाद कोइराला, राजीव कुमार ने गीता के विभिन्न पहलुओं का जीवन में प्रभाव विषय पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा श्रीमद् भगवद् गीता की आरती से महोत्सव का समापन किया गया।


स्कूली बच्चों व कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण व गीता ज्ञान पर आधारित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए:
गीता महोत्सव के दूसरे दिन स्कूली विद्यार्थियों व प्रोफेशनल कलाकारों की टीमों ने भगवान श्रीकृष्ण व गीता ज्ञान पर आधारित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री राम न्यू सतलुज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रगान से की। तत्पश्चात राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं ने डांडिया नृत्य, गीता सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने महारास, विवेकानंद वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की।


प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में खंड रानियां के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल चक्का की टीम रही प्रथम :
इस दौरान जिला के सातों खंडों के स्कूली बच्चों की सात टीमों की गीता पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में खंड रानियां के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल चक्का की टीम प्रथम, खंड सिरसा के डीएवी स्कूल सिरसा की टीम द्वितीय तथा खंड चौपटा की राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाथूसरी चौपटा की टीम तृतीय स्थान पर रही।


गीता महोत्सव में आकर्षण का केंद्र रही विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी स्टॉलें :
सीडीएलयू के मल्टीपर्पज हॉल में चल रहे गीता महोत्सव में 23 विभागों ने प्रदर्शनियां लगाई है, महोत्सव में विभागों द्वारा प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, इन स्टॉलों पर छात्रों व नागरिकों का हुजूम उमड़ा। महोत्सव में पुलिस, स्वास्थ्य, वन, उद्यान, शिक्षा विभाग, जिला ग्रामीण विकास एजेंसी, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, जिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जिला उद्योग केंद्र, सीईओ एफएफडीए, मिल्क प्लांट, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, जिला समाज कल्याण विभाग, जिला सूचना एवं विज्ञान विभाग, अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी, जिला रेडक्रॉस सोसायटी, आयुष विभाग, रोजगार विभाग अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग आदि विभागों ने प्रदर्शनियां लगाई है।