एफ एल एन के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण मॉनिटरिंग हेतु सभी अधिकारीगणों हेतु कार्यशाला सम्पन्न
प्रभावी मॉनिटरिंग को मिलेगा बल
पंचकूला मार्च 17: विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने हेतु सभी जिला व खंड स्तरीय शिक्षा अधिकारीगणों -जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य डाइट, उप जिला शिक्षा अधिकारी समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त बी आर सी, समस्त डाइट प्रवक्ता, ए पी सी हेतु कार्यशाला का आयोजनडाइट पंचकूला में किया गया जिसमें एल एल एफ, संपर्क फाउंडेशन के सहयोग से सभी मॉनिटर्स को निपुण हरियाणा एवं एफ एल मिशन का परिचय, लक्ष्य, कार्ययोजना एवं गुणवत्तापूर्ण मेंटोरिंग के गुर सिखाए गए |
जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती संध्या मलिक, डाइट प्रधानाचार्य डॉ महा सिंह सिंधु ने सभी मॉनिटर्स को गुणवत्ता पूर्ण मॉनिटरिंग हेतु अभिप्रेरित किया व जिले में एफ एल एन प्रगति के लिए इस कार्यशाला के महत्व के विषय में बताया |
जिला एफ एल एन समन्वयक असिन्द्र कुमार ने बताया कि इसकार्यशाला से सभी मॉनिटर्स को जिले के विद्यालयों में एफ एल एन के बेहतरीन क्रियान्वयन को बल मिलेगा |
इस अवसर पर एल एल एफ से श्री अली, श्री हरीश, स्वामी, संपर्क फाउंडेशन से श्री दुर्गा प्रसाद,श्री सत्यदेव व श्री प्रमोद ने सभी अधिकारी गणों को प्रशिक्षण प्रदान किया |