*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक के निर्देशानुसार जिला में अवैध खनन के विरूद्ध चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत दो वाहनों को किया गया जब्त

एसडीएम पंचकूला और एसडीएम कालका के नेतृत्व वाली टीमों ने अलग अलग स्थानों से वाहन किये जब्त

उपायुक्त ने हाल ही में जिला अधिकारियों की बैठक में अवैध माईनिंग को रोकने के दिये थे सख्त निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 10 जनवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक के निर्देशानुसार जिला में अवैध खनन के विरूद्ध चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत एसडीएम पंचकूला और एसडीएम कालका की अगुवाई वाली टीमों ने निरीक्षण के दौरान अलग अलग स्थानों से अवैध खनन में संलिप्त दो वाहनों को जब्त किया है।


उपमण्डल अधिकारी पंचकूला श्रीमती ममता शर्मा  के नेतृत्व में  खनन अधिकारी पंचकूला कार्यालय से खनन निरीक्षक, खनन रक्षक और पुलिस की टीम ने अवैध खनिज परिवहन की रोकथाम  के लिये संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम को देखकर मटटावाला से पंचकूला की ओर आते हुये रेत से भरे हुये एक ट्रक को चालक द्वारा सड़क किनारे खड़ा कर मौके से भगाने का प्रयास किया गया। परंतु  टीम ने मुस्तेदी दिखाते हुये  ट्रक चालक का पकड़ा। पूछताछ के दौरान चालक के पास कोई भी वैध बिल या ई-रवाना नहीं था।  इसके उपरांत स्थानीय पुलिस की सहायता से ट्रक को पुलिस थाना चंडीमंदिर में इंपाउंड किया गया।
इसी प्रकार एसडीएम कालका के नेतृत्व में जिला माईंिनंग अधिकारी कार्यालय से खनन निरीक्षक, खनन रक्षक और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पिंजौर बाईपास पर वाहनों के निरीक्षण के दौरान एक टिप्पर को रोका गया। टिप्पर में कच्चा माल भरा हुआ था जोकि किसी अवैध खनन स्थल से लाया गया था। निरीक्षण के दौरान वाहन चालक किसी भी प्रकार का वैध बिल या दस्तावेज नही दिखा पाया। इस पर कार्रवाही करते हुये वाहन को अमरावती पुलिस चैंकी में इंपाउंड किया गया।


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने हाल ही में जिला में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिये जिला अधिकारियों की बैठक बुलाई थी, जिसमें उन्होंने एसडीएम पंचकूला व कालका, तहसीलदार व नायब तहसीलदार तथा संबंधित खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी को पुलिस बल और जिला खनन अधिकारी के साथ सप्ताह में एक- एक दिन अपने अधिकार क्षेत्रों में औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये थे । उन्होंने यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये थे कि जिला में मौजूदा 5 माईनिंग ब्लाॅक्स में माईनिंग की शर्तों के अनुरूप तय गहराई तक ही माईनिंग की जा रही हो। इसके अलावा उपायुक्त ने  जिला खनन अधिकारी को ऐसे जमीदारों की भी पहचान करने के निर्देश दिये थे जिनकी भूमि पर अवैध माईनिंग की जा रही हो ताकि वहां पैमाइश करवा कर ऐसी गतिविधियों में संलिप्त भू-मालिकों के विरूद्ध जुर्माना लगाया जा सके।

s://propertyliquid.com