हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंजली गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर पहंुचकर लडडू खिलाकर दी बधाई

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने सीएम विंडों पर आई हुई शिकायतों के निवारण के लिये आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

*-अधिकारियों को शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने के दिये निर्देश-उपायुक्त* 

For Detailed


पंचकूला, 25 अगस्त- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार में सीएम विंडों पर आई हुई शिकायतों के निवारण को लेकर जिला राजस्व एवं नगर निगम पंचकूला व नगर परिषद कालका के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और उन्हें शिकातयों का तय समय सीमा में निवारण करने के निर्देश दिये।  उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल सीएम विंडो पर आई शिकायतों की स्वयं माॅनिटरिंग करते है। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो लोगों की समस्याओं के समाधान का एक प्रभावी आॅन लाईन माध्यम है।  उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सीएम विंडों पर आई शिकायतों को गंभीरता से लें और उनका जल्द से जल्द समाधान करें ताकि शिकायतकर्ता को समय पर न्याय मिल सके और लोगों का विश्वास सरकार में और बढ़े। इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला श्रीमती ऋचा राठी, कालका एसडीएम रूचि सिंह बेदी, नगराधीश गौरव चैहान, जिला राजस्व अधिकारी नरेश कुमार, बीडीपीओ विशाल पराशर, रायपुररानी के बीडीपीओ परमनंदन, पुलकीत मलहोत्रा, ईओ कालका निशा शर्मा, तहसीलदार पंचकूला पुण्यदीप शर्मा, तहसीलदार रायपुररानी वीरेंद्र गिल सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/