World Heart Day : Chandigarh to Mohali Bikeathon Spreads Message on Heart Safety, Clean Surroundings Shalby Mohali Bikeathon Unites 300 Riders for Heart Health, Cleaner City

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा कोविड की रोकथाम को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

पंचकूला 24 सितम्बर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि कोविड की रोकथाम के लिए जो कोविड एवंय होम आईसोलेशन रोगी जिला प्रशासन का सहयोग नहीं कर रहे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके लिए एसीपी राजकुमार को नोडल अधिकारी लगाया गया है।

For Detailed News-


उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में कोविड की रोकथाम को लेकर अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जो नागरिक कंटैक्ट ट्रैसिंग टीम को गलत मोबाईल नम्बर देते हैं और जांच के लिए टीम आने पर अपना मोबाईल बंद कर लेते हैं तथा टीम के साथ गलत व्यवहार करते हैं। ऐसे लोगों को ट्रैस कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की रिपोर्ट पोजिटिव आई है ओर वे होम आईसोलेशन में है ओर रोगी होम आईसोलेशन की उल्लंघना करके सार्वजनिक स्थलों पर घूमतें हैं। ऐसे रोगियों की होम आईसोलेशन रद्द कर दी जाएगी और ऐसे रोगियों कोे प्रशासन कोविड केयर सैंटर में एडमिट करेगा।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि नागरिक कोविड को लेकर लापरवाही न बरतें। जिला प्रशासन का प्रयास है कि कोविड सामुदायिक रूप से न फैलें। इसलिए कोरोना रोगियों को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि वे पुलिस सहायता से होम आईसोलेशन की उल्लंघना करने वाले रोगियों के खिलाफ कार्रवाई करें।


बैठक में सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर, डा. राजीव नरवाल, सहित स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।