*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की अध्यक्षता में नगर निगम के आरक्षित वार्डो का ड्रा निकालते हुए।

पंचकूला 8 सितम्बर – जिला सचिवालय के सभागार में उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की अध्यक्षता में नगर निगम के वार्डो को आरक्षित करने कार्य किया गया। ड्रा के माध्यम से वार्ड न0 7 व 12 को अनुसूचित जाति की महिलाओं एवं वार्ड 3, 4, 10, 11 व 19 को सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया। वार्ड कमेटी की सदस्य लिली बावा ने ड्रा में महिलाओं के लिए आरक्षित वार्डो की पर्ची निकाली।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि नगर निगम अधिनियम की धारा 11 के तहत अनुसूचित जाति के लिए अधिक जनंसख्या वाले वार्डो को आरक्षित किया जाता है। इसलिए वार्ड न 6, 7, 12 व 16 को अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। उन्होंने बताया कि वार्ड न0 6 में 16712 की जनसंख्या में 11085 अनुसूचित जाति, वार्ड न0 7 में 15614 की जनसंख्या में अनुसूचित जाति के 9246, वार्ड न0 12 में 17995 की जनसंख्या में अनुसूचित जाति के 6729 तथा वार्ड न0 16 में 14510 की जनसंख्या में 7230 अनुसूचित जाति के मतदाता है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि पिछडे वर्ग के लिए भी वार्ड 15 व 20 को आरक्षित किया गया है जिसमें वार्ड न. 15 की कुल जनसंख्या 13895 में से बीसी वर्ग की 5427 जनसंख्या है। इसी प्रकार वार्ड न. 20 मेें 15608 की जनसंख्या में 5844 पिछडे वर्ग से संबधित है। उन्होंने बताया कि नगर निगम के कुल 20 वार्ड है। सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए शेष 14 वार्डो में से 5 वार्ड महिलाओं के आरक्षित किए गए है।


उपायुक्त ने बताया कि वार्ड न0 6 राजीव कालोनी, वार्ड न0 7 राजीव कालोनी व इंदिरा कालोनी तथा वार्ड 12 में सैक्टर 5 का पार्ट, सैक्टर 2, एक, व खड़क मंगोली का क्षेत्र शामिल है। इसी प्रकार वार्ड न 16 में चण्डीमंदिर, चैकी, नाडा साहेब व बीड़ घग्गर का क्षेत्र आता है। उन्होंने बताया कि पिछडे वर्ग के लिए आरक्षित में वार्ड 15 में सैक्टर 20 का पार्ट व वार्ड न0 20 में सुखदर्शनपुर, खटौली, नग्गल आदि का एरिया शामिल है।


बैठक में नगराधीश धीरज चहल, संयुक्त निदेशक नगर निगम संयम गर्ग, कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, कार्यकारी अभियंता अंकित लोहान, अधीक्षक कृष्ण कुमार, सहायक संजय खन्ना, सदस्य हरेन्द्र मलिक, बी बी सिंगल, सी बी गोयल, लिली बावा भी उपस्थित रही।