उपायुक्त ने जिला सचिवालय और नवीन लघु सचिवालय स्थित कार्यालयों का किया निरीक्षण
उपायुक्त ने लघु सचिवालय परिसर को साफ सुथरा रखने के दिए निर्देश
पंचकूला, 30 सिंतबर : उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने आज जिला सचिवालय और नवीन लघु सचिवालय स्थित कार्यालयों का निरीक्षण किया और वहां कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत कर उनके कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वे अनुशासन का पालन करें और समय पर कार्यालय आना सुनिश्चित करे ।
उपायुक्त ने निर्देश दिये कि लघु सचिवालय और नवीन लघु सचिवालय परिसर को साफ सुथरा रखा जाये और इसके सौंदर्यकरण के लिये अधिक से अधिक पौधे लगाये जाये। इसके साथ साथ अधिकारी अपने कार्यालय और आस पास प्रतिदिन साफ़-सफाई सुनिश्चित करे । उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि कार्यालयों के बाहर रखे रिकाॅर्ड को व्यवस्थित कर स्टोर रूम में रखा जाये ताकि काॅरिडोर में स्वच्छता बनी रहे। उपायुक्त ने कहा कि हमारा नैतिक कर्तव्य है कि सभी अपने कार्यालय और बाहर के वातावरण को साफ ओर स्वच्छ रखे ओर कचरे को डस्टबिन में ही डालें।
इस अवसर पर नगराधीश जागृति एवं जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।