*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

उपायुक्त ने जिला में बढते कोरोना रोगियों को ध्यान में रखते हुए नियमित रूप से मोनिटरिंग करने, कोविड केयर सेंटरों में प्रबंधन के अलावा नागरिकों को संवेदनशील एवं सचेत करने के साथ साथ कंटेनमेंट जोन को सेनीटाईज करने के निर्देश दिए।

पंचकूला 20 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला में बढते कोरोना रोगियों को ध्यान में रखते हुए नियमित रूप से मोनिटरिंग करने, कोविड केयर सेंटरों में प्रबंधन के अलावा नागरिकों को संवेदनशील एवं सचेत करने के साथ साथ कंटेनमेंट जोन को सेनीटाईज करने के निर्देश दिए।

For Detailed News-


उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में नोडल अधिकारियों एवं इंसीडेंट कमाण्डर की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, उन्होंने कहा कि अधिकारी पूर्ण रूप से सक्रिय होकर कार्य करें ताकि कोविड की रोकथाम की जा सके। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी मेहनत से जिला में बढते हुए कोविड रोगियों को रोक सकती है। इसके लिए लोगों को जागरूक एवं सचेत करने के साथ साथ स्वास्थ्य सेवाओं में भी बढौतरी की जा रही है।


उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर घर हैल्थ सर्वे किया जाएगा। इसके साथ जिला के सभी सीएचसी, पीएचसी सहित 19 स्थानों पर सैम्पलिंग की सुविधा शुरू कर दी गई है। इससे पहले केवल 9 स्थानों पर ही नमूने लिए जा रहे थे। उन्होंने कहा कि विभाग का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा नमूने लिए जाऐं। इसके अलावा सर्विलेंस प्लान के तहत जिला स्तरीय मोनिटरिंग व्हाटसअप कोविड गु्रप बनाया गया है। इसकी नियमित रूप से निगरानी करें।

https://propertyliquid.com/


श्री आहूजा ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में पूरी निगरानी रखने, बायो मैडिकल वेस्ट का डिस्पोजल करने पर विशेष बल दिया जाए। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी पीले व हरे रंग के बैग उपलब्ध करवाए जाएगें ताकि अलग अलग कूडे़ को आसानी से एकत्र कर सही निस्पादन किया जा सके। उन्होंने बताया कि जिला में कंट्रेक्ट रेसिंग के लिए 13 टीमों का गठन किया गया है ताकि रोगी के सम्पर्क में आने वाले अधिक से अधिक व्यक्तियों की कंट्रेक्ट रेंसिंगकी जा सके। इस कार्य में आशा, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के साथ साथ शिक्षकों का भी सहयोग लिया जाएगा।


उपायुक्त ने बताया कि सेनीटेशन कार्य भी पूरी तन्मयता के साथ किया जाएगा। इसके लिए इंसीडेंट कमाण्डर पूरी निगरानी रखेंगें और निगम के अधिकारियों के साथ तालमेल कर समय पर सेनीटाईज करवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा होम आईसोलेशन पर पूरी निगरानी रखी जाए और पीड़ित से लगातर सम्पर्क स्थापित किया जाए। उन्होंने होम आईसोलेन के लिए लगाए गए पोस्टर भी लगे होने चाहिए। अधिकांश लोग इन पोस्टरों को हटा देते है। उन्होंने जिला में रेपिड एक्शन टीम का गठन करने, कोविड केयर सैंटर, बैड मैनेजमेंट, डाटा इंट्री, लैब मैनेजमेंट आदि पर विस्तार से जानकारी ली और उनमें सुविधाओं के बारे निर्देश दिए।
बैठक में नगर निगम आयुक्त महावीर सिंह, एसडीएम पंचकूला रिचा राठी, एसडीएम कालका राकेश संधु, नगराधीश धीरज चहल, निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, जिला परिषद की सीईओ निशु सिंगल, सिविल सर्जन डा. सयंम गर्ग, जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कवंर दमन सिंह सहित सभी नोडल अधिकारी एवं इंसीडेंट कमाण्डर मौजूद थे।