*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए पंचकूला के उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

पंचकूला 15 जनवरी- उपायुक्त मुकेष  कुमार आहूजा ने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और विकासपरक योजनाओं का लक्ष्य पूरा करने के कार्य में तेजी लाएं ताकि उन्हें नष्चित समय पर पूरा कर नागरिकों को लाभ दिया जा सके।

For Detailed News-


उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस साल कोरोना के चलते काफी योजनाएं एवं विकास कार्य प्रभावित हुए हैं लेकिन अब अधिकारी कार्यो को पूरी सजगता के साथ लें और इस साल के लक्ष्य को पूरा करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लिगांनुपात के प्रति सजगता से कार्य करें। ंिपंजौर जैसे कम अनुपात वाले क्षेत्रों में लोगों को प्रेरित करे ताकि लिंगानुपात बढे। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिए कि इन क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से फोकस करेें ओर लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढाओ के लिए सचेत करें ताकि इस क्षेत्र में लिंगानुपात में वृद्वि हो सके।


उपायुक्त ने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष संबधित विभागों में सैक्सूवल हरासमेंट कमेटियों का भी गठन करें ओर इसकी सूचना नोडल विभाग महिला एवं बाल विकास को भेजें। उन्होंने बताया कि गांव पपलोहा में पंजीरी प्लांट लगाया जाना है, इसके लिए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी भूमि संबधी जरूरी कार्य पूरा करें। इसके अलावा अनाथ बच्चों की पहचान करने के लिए अभियान चलाएं और ऐसे बच्चों को बाल सरंक्षण विभाग द्वारा चलाए जा रहे केन्द्र मंे भेजें ताकि उनकी सही लालन पालन किया जा सके और उन्हें सरकार की क्रियान्वित योजना का भी लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों की सूचना देने के लिए 1098 नम्बर भी संचालित किया जा रहा है। कोई भी व्यक्ति एवं अधिकारी इस नम्बर भी सूचना दे सकता है। इसके लिए सबसे अधिक बेहतर स़्त्रोत आंगनबाडी केन्द्र एवं आशा वर्कर है। इसलिए वे भी इस कार्य में पूर्ण सहयोग करें।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने संबधित एसडीएम को स्कूलों एवं आंगनबाडी केन्द्रों में दिए जा रहे मिड डे मिल व पोषणयुक्त आहार का समय समय निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा इस आहार के सैम्पल भी लिए जाएं ताकि गुणवता की जांच सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक को मिड डे मिल एवं पोषणयुक्त आहार की डिलिवरी समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश  दिए। बैठक में जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत जिला की 105 ग्राम पंचायतों में स्वच्छ एवं पर्याप्त पेयजल व्यवस्था पर कार्य किया जाना है। इनमें से 50 पंचायतों में कार्य आरम्भ कर दिया गया है शेष पंचायतों में भी शीघ्र ही कार्य शुरू किया जाएगा।


उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए क्रियान्वित छात्रवृति योजनाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी करने हेतू स्कूल मुखिया की जिम्मेवारी सुनिश्चित की जाए ताकि विद्यार्थियों को समय पर लाभ मिल सके। उन्होंने कृषि, वन, राजस्व, मत्स्य, बागवानी, खाद्य एवं पूर्ति सहित सभी विभागों की विस्तार से समीक्षा की ओर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद ईमरान रजा, एसडीएम पंचकूला रिचा राठी, एसडीएम कालका राकेश संधु, जिला राजस्व अधिकारी नरेश जोवल सहित सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।