*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबन्धन समिति चुनाव-2024

For Detailed

वार्ड नंबर एक कालका में 7 मतदान पार्टियां और वार्ड नंबर 2 पंचकूला के लिए 6 मतदान पार्टियां मतदान करवाने के लिए पहुंची – उपायुक्त

सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा मतदान प्रक्रिया पूरी होने के तुरन्त बाद ही होगी मतगणना – मोनिका गुप्ता

पंचकूला, 18 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबन्धन समिति चुनाव-2024 का पहला आम चुनाव 19 जनवरी को होगा। उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान प्रक्रिया पूरी होने के तुरन्त बाद ही मतगणना का कार्य किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिला में बनाए गए वार्ड-01 कालका एवं वार्ड 02 पंचकूला के मतदान केन्द्रो के अनुसार वोटिंग करवाने वाली पार्टियों को रवाना किया गया। वार्ड नंबर एक कालका में 7 मतदान केंद्र और वार्ड नंबर 2 पंचकूला के लिए 6 मतदान केंद्र बनाए गए। सभी केंद्रों पर पोलिंग पार्टी पहुंच गई हैं।

उपायुक्त ने बताया कि वार्ड नंबर 1 कालका के लिए 1-जीएसएसएस कीरतपुर ईस्ट, 2-जीएसएसएस कीरतपुर वेस्ट, 3-जीएसएसएस कालका, 4-जीएसएसएस पिंजौर ईस्ट, 5-जीएसएसएस पिंजौर वेस्ट, 6-जीएसएसएस कीरतपुर नॉर्थ, 7-जीएसएसएस कीरतपुर साउथ मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 2 पंचकूला के लिए 1-राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 12ए पंचकूला (सीनियर विंग), 2- राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 12ए पंचकूला (जूनियर विंग), 3-राजकीय मिडिल स्कूल मानक्य (ईस्ट विंग), 4-राजकीय मिडिल स्कूल मानक्य (वेस्ट विंग), 5-राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल रायपुर रानी, 6-राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरवाला मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर-1 कालका के लिए 4 प्रत्याशियों और वार्ड नंबर – 2 पंचकूला के लिए 6 प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में हैं। वार्ड नंबर 1 में प्रत्याशी उजागर सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह, हरप्रीत सिंह पुत्र शरणजीत सिंह, गुरमीत सिंह पुत्र गुरबचन सिंह, सुजिंदर सिंह पुत्र नरैण सिंह शामिल है। वार्ड नंबर 2 में प्रत्याशी प्यारा सिंह पुत्र चतर सिंह, गुरसेवक सिंह पुत्र रत्तन सिंह, जगजीत सिंह पुत्र टेहल सिंह, सवरन सिंह पुत्र भाग सिंह, जगमोहन सिंह पुत्र संतोख सिंह और गुरचरण सिंह पुत्र जोगिन्द्र सिंह शामिल हैं।

https://propertyliquid.com