हरियाणा सरकार ने तहसीलों में बिक्री विलेखों (सेल डीड) के निष्पादन में जनता की सुविधा के लिये शुरू किया टोल फ्री नंबर -उपायुक्त महावीर कौशिक
-सरकार के इस निर्णय से तहसीलों में आयेगी और पारदर्शीता
-तहसील कार्यालयों में किसी भी प्रकार की समस्या/शिकायत टोल फ्री नंबर के माध्यम से की जा सकती है दर्ज-उपायुक्त
पंचकूला, 14 मार्च- हरियाणा सरकार के निर्णयानुसार विभिन्न प्रकार के बिक्री विलेखों (सेल डीड) के निष्पादन में जनता की सुविधा के लिये और तहसीलों में पारदर्शीता सुनिश्चित करने के लिये टोल फ्री नंबर 1800-180-2137 शुरू किया गया हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुये उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि यह टोल फ्री नंबर वित्तायुक्त, राजस्व एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव के कार्यालय में स्थापित किया गया है।
उन्होंने बताया कि तहसील कार्यालयों में कार्य हेतू आने वाले लोगों को यदि किसी भी प्रकार की समस्या/शिकायत आती है तो वे इस नंबर पर काॅल कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उपायुक्त, उपमंडल अधिकारी नागरिक, तहसीलदार व नायब तहसीलदार कार्यालयों के बाहर बोर्ड भी लगवायें जायेंगे ताकि अधिक से अधिक लोग इस सुविधा के बारे में जागरूक हो सकें और लाभ भी उठा सकें।