*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने गीता जयंती महोत्सव के समापन अवसर पर भव्य शोभा यात्रा को झंडी दिखा कर किया रवाना

– गीतामयी हुआ पंचकूला, विधानसभा अध्यक्ष ने भी शोभा यात्रा में लिया भाग
– पंचकूला वासियों ने शोभा यात्रा का किया भव्य स्वागत

For Detailed News-

पंचकूला, 14 पंचकूला- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के समापन अवसर पर जिला प्रशासन पंचकूला और श्री कृष्ण कृपा परिवार पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विशाल शोभा यात्रा को सेक्टर 2 स्थित श्री राम मंदिर से झंडी दिखा कर रवाना किया तथा स्वयं भी शोभा यात्रा में भाग लिया।


इस अवसर पर पंचकूला के उपायुक्त महावीर कौशिक, श्री कृष्ण कृपा परिवार के चेयरमैन श्याम लाल बंसल और श्री कृष्ण कृपा परिवार के संचालक संदीप चुघ भी उपस्थित थे।  


इससे पूर्व श्री गुप्ता ने श्रीमदभगवद् गीता की पूजा-अर्चना कर भगवान श्री कृष्ण का आर्शीवाद लिया। वे स्वयं शोभा यात्रा का हिस्सा बने और काफी दूर तक शोभा यात्रा के साथ-साथ चले।


यह विशाला शोभा यात्रा सेक्टर 2 श्री राम मंदिर से शुरू हुई। भगवान श्री कृष्ण का रूप तथा उनकी लीलाओं को प्रदर्शित करती यह भव्य शोभा यात्रा जहां-जहां से गुजरी, वहां उपस्थित लोग गीतामय होते हुए इस शोभा यात्रा के साथ जुड़ते चले गए। शोभा यात्रा में भगवान श्री कृष्ण के भजनों के साथ-साथ बैंड की धुनों ने लोगों को काफी आकर्षित किया। पंचकूलावासियों ने शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया व प्रसाद लेकर भगवान श्री कृष्ण के चरणों में नमन् किया।

https://propertyliquid.com


यह विशाल शोभा यात्रा सेक्टर 4, सेक्टर 11, सेक्टर 10, सेक्टर 9 तथा सेक्टर 8, सेक्टर 8-7 डिवाईडिंग और गीता चैंक (शाॅलीमार) से होते हुए सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधुनष आॅडिटोरियम में संपन्न हुई। शोभा यात्रा के दौरान विभिन्न सेक्टरों की मार्किटस एसोसिएशनों द्वारा शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इसके अलावा शिव मंदिर सेक्टर 9 में गीता पूजन भी किया गया। विशाल शोभा यात्रा में श्रीमदभगवद् गीता, भगवान श्री राम, श्री कृष्ण और गणपति जी के रूप को दर्शाती आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गई। साथ ही कलाकारों द्वारा लाईव भजन और नृत्य प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा बंचारी से आई हुई नगाड़ा पार्टी भी लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र रही। इस अवसर पर पूरी शोभा यात्रा के दौरान भाव रसिका सीमा जी अपनी टीम के साथ भजन गायन किया गया।


इस अवसर पर एसडीएम ऋचा राठी, तहसीलदार पुन्यदीप शर्मा, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद नरेन्द्र लुबाणा, राष्ट्रीय कवि संगम के प्रांत प्रभारी सुरेन्द्र सिंगला, मेडीटच वैलनैस ग्रुप के प्रबंध निदेशक अमिताभ रूंगटा तथा श्री कृष्ण कृपा परिवार के सदस्य व भारी संख्या में कृष्ण भक्त भी उपस्थित थे।