IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 15 राजकीय आदर्श संस्कृति प्राथमिक विद्यालय में आशि-हरियाणा संस्था के सहयोग से स्थापित कम्प्यूटर लर्निंग सेंटर का किया उदघाटन

– गांव बुढनपुर में कम्प्यूटर लर्निंग सेंटर स्थापित करने के लिए संस्था को अपने स्वैच्छिक कोष से 2 लाख रूपए देने की की घोषणा
– बस्तियों में रहने वाले गरीब बच्चों में असीम प्रतिभा छिपी होती है जिसे केवल तराशने की आवश्यकता-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed News-

पंचकूला, 7 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने  आज सेक्टर 15 के राजकीय आदर्श संस्कृति प्राथमिक विद्यालय में आशि-हरियाणा संस्था के सहयोग से स्थापित कम्प्यूटर लर्निंग सेंटर का उदघाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने गांव बुढनपुर में कम्प्यूटर लर्निंग सेंटर स्थापित करने के लिए संस्था को अपने स्वैच्छिक कोष से 2 लाख रूपए देने की घोषणा की।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि राजकीय आदर्श संस्कृति प्राथमिक विद्यालय में स्थापित 25 कम्प्यूटरों वाली इस लैब के माध्यम से सभी आयु वर्ग के लगभग 400 स्कूली बच्चों सहित आशि-हरियाणा संस्था के आनंद शिक्षा कार्यक्रम के तहत शिक्षा प्राप्त कर रहे बस्तियों में रहने वाले  गरीब बच्चों को भी कम्प्यूटर की निशुल्क शिक्षा प्रदान की जायेगी।


श्री गुप्ता ने कहा कि बस्तियों में रहने वाले गरीब बच्चों में असीम प्रतिभा छिपी होती है जिसे केवल तराशने की आवश्यकता होती है और आशि-हरियाणा इस दिशा में बेहतरीन प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा बच्चों को नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा प्रदान की जा रही है ताकि वे बड़े होकर एक जिम्मेदार नागरिक बन कर देश के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दे सकें।


श्री गुप्ता ने कहा कि आज देश डिजीटलाईजेशन की ओर तेजी से बढ रहा है और इसमें कम्प्यूटर का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि कोविड काल में जब बच्चे घर में सीमित हो गए थे, तब उन्हें आॅनलाइन माध्यम से ही घर बैठे मोबाइल, टैबलेट और कम्प्यूटर के माध्यम से शिक्षा प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि कम्प्यूटरीकरण के क्षेत्र में आज भारत जिस गति से आगे बढ रहा है उससे हम आने वाले समय में नई उचाइयों को छूएंगे।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर आशि-हरियाणा सस्था की प्रधान डाॅ. विभा तलुजा ने बताया कि संस्था 2009 से जरूरतमंद बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनकी पोषण संबंधी आवश्यकताओं को भी पूरा कर रही है। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थापली और आशियाना बाल गृह में भी कम्प्यूटर लर्निंग सेंटर संचालित किए जा रहे हैं जहां पर बच्चों को निशुल्क कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान की जा रही है।


इस अवसर पर नगर निगम के महापोर कुलभूषण गोयल, बीजेेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद हरेन्द्र मलिक, सोनिया सूद, जय कौशिक, सुरेश वर्मा, राजेश कुमार, ऋतु गोयल, राजकीय आदर्श संस्कृति प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य कैलाश चंद, आशि-हरियाणा की महा सचिव सीमा गुप्ता, पैट्रन मेजर जनरल आईएस ढिल्लन, वाईस प्रेजिडेंट अरूण अग्रवाल और प्रो. किया धर्मवीर, फाउंडर मेंबर कुलदीपक लाल, डांस टीचर शिवांगी बंसल सहित स्कूल तथा आनंद शिक्षा कार्यक्रम के विद्यार्थी उपस्थित थे।