IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-5 के बस स्टेंड से हरियाणा रोडवेज की 10 मिनी बसों को हरी झंड़ी दिखाकर किया रवाना।

For Detailed News-

पंचकूला, 17 जून- जिलावासियों को सस्ती, सुगम बेहतर यातायात सुविधायें प्रदान करने के उद्देश्य से हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-5 के बस स्टेंड से हरियाणा रोडवेज की 10 मिनी बसों को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। आरंभ में ये बसे पांच रूटों पर यात्रियों को अपनी सेवायें देंगी।


इस अवसर पर श्री गुप्ता ने बताया कि उन्होंने आज पंचकूला में लोकल बस सर्विस की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि 10 बसों के लिये पंाच रूट तय किये गये हैं, जिनमें चंडीकोटला से चंडीगढ़ सेक्टर-17, जलौली से सकेतड़ी, सिंहपुरा से चंडीगढ़ सेक्टर-17, सिंहपुरा से सकेतड़ी और कालका से सकेतड़ी शामिल है।


श्री गुप्ता ने कहा कि यह बसे इन मार्गों में पड़ने वाले सभी बस स्टाफ से सवारियों को लेकर उनके गंतव्य तक पंहुचायेंगी। उन्होंने कहा कि शुरूआत में ऐसे रूट को चुना गया है, जहां बसों की सुविधा नहीं थी या बहुत कम थी। इस लोकल बस सेवा की शुरूआत होने से ऐसे सभी मार्गों पर यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधायें उपलब्ध होगी। ये बसे विभिन्न सेक्टरों से होती हुई रेलवे स्टेशन को भी कवर करेंगी।
उन्होंने कहा कि इस बस सुविधा के लिये यात्रियों से किलोमीटर के हिसाब से कम से कम किराया लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि पांच किलोमीटर के लिये पांच रुपये, 10 मिलोमीटर के लिये 10 रुपये और 15 या 15 से अधिक किलोमीटर की यात्रा के लिये 15 रुपये लिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में रात 9 बजे तक इन बसों की व्यवस्था की गई है लेकिन आवश्यकता पड़ने पर इन्हें देर रात्रि तक भी बढ़ाया जा सकता है।

https://propertyliquid.com


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इसके अलावा उन्होंने हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक से कहा है कि जीरकपुर से पंचकूला तक रात्रि बस सेवा शुरू की जाये। उन्होंने कहा कि आमतौर पर दिल्ली की ओर से आने वाली बसें पंचकूला न आकर जीरकपुर से होती हुई सीधी चंडीगढ़ निकलती है, जिस कारण यात्रियों को जीरकपुर ही उतरना पड़ता है। यह देखने में आया है कि रात्रि के समय जीरकपुर से पंचकूला आने वाले यात्रियों से आॅटो रिक्शा द्वारा ओवर चार्जिंग की जाती है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुये शीघ्र ही जीरकपुर से पंचकूला के लिये रात्रि बस सेवा आरंभ की जायेगी।


उन्होंने बताया कि पंचकूला को स्वच्छ, हरा-भरा व प्रदूषण मुक्त बनाने के लिये नगर निगम द्वारा अनेक कदम उठाये गये है। इसी कड़ी में अब नगर निगम द्वारा वाहनों को डस्बिन दिये जा रहे है ताकि कार सवार व अन्य वाहन सवार खाने के बाद वेस्ट सामान को सड़क पर ना फेंक कर कूडेदान में डाल सके। उन्होंने कहा कि पंचकूला में यह नई व्यवस्था शुरू की गई है, जिससे पंचकूला को और अधिक साफ सुथरा बनाने में सहायता मिलेगी।


इस अवसर पर हरियाणा रोडवेज महाप्रबंधक विनेश कुमार, ट्राफिक मेनेजर व्योम शर्मा, नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, जिला भाजपा अध्यक्ष अजय शर्मा, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, जिला महासचिव परमजीत कौर, पार्षद जय कौशिक, सोनिया सूद, नरेंद्र लुबाना, बरवाला के मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, पार्षद सुनित सिंगला, नगर निगम कार्यकारी अभियंता संजीव गोयल व भाजपा के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।