उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने दो दिवसीय कोविड टीकाकरण अभियान का किया शुभारम्भ

For Detailed News-

पंचकूला,22 मार्च- हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष  श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने जिलावासियों व प्रदेशवासियों  से अपील करते हुये कहा कि कोविड जैसी भयंकर बीमारी के बढते प्रकोप को ध्यान में रखते हुये  इस बीमारी से बचने की दिशा में विशेष सावधानियां बरतने की जरूरत है।

श्री गुप्ता आज सैक्टर 12ए स्थित सामुदायिक केन्द्र में नगर निगम कार्यालय में दो दिवसीय कोविड टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ करने उपरान्त पत्रकारों से बाचतीच कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि कोविड बीमारी के शुरूआती समय में जिस प्रकार  सख्ती से सावधानियां बरती थी,उसीप्रकार अब इस बीमारी की ओर विशेष ध्यान देना जरूरी हो गया है। उन्होंने लोगो से  सोशल  डिसटैंसिग बनाए रखने  , सैनीटाइजर का प्रयोग  करने  तथा मास्क पहने की अपील भी की । उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से 60 वर्ष से अधिक आयु  वाले नागरिकों को दो दिन में इस अभियान के तहत 8 हजार लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।उन्होंने कहा कि कोविड अपना पुनः  वही रूप ना ले इसलिए विशेष सावधानी बरतना अति आवश्यक है ।

https://propertyliquid.com

इस अवसर पर सीएमओ डा0 जसजीत कौर ने बताया कि जिला में एक लाख से उपर कोविड टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया हैं। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों से  आग्रह करते हुये कहा कि वह कोविड का टीका अवश्य लगवाये।

इससे पूर्व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने इस दो दिवसीय कोविड टीकाकरण की शुरूआत श्री सतपाल गुप्ता को कोविड का टीका लगवा कर की। टीका लगवाने के बाद सतपाल गुप्ता ने बताया कि टीका लगवाने के बाद वह सहज महसूस कर रहे है और टीका लगवाने के बाद उन्हें किसीप्रकार की कोई परेशानी नही हुई,इसलिये वे पंचकूला वासियों से भी अह्वान करते है कि वे भी कोविड का टीका अवश्य लगवायें।  इस मौके पर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग,डीएमसी दीपक सूरा, पार्टी  के  जिला अध्यक्ष अजय शर्मा,पार्षद हरेन्द्र मलिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।