*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सेक्टर-20 के महाराजा अग्रसेन के सामुुदायिक केंद्र में मल्टीपरपज बैंक्वेट हाॅल का किया शिलान्यास

1.51 करोड रूपये की लागत से बनेगा मल्टीपरपज बैंक्वेट हाल – गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 14 मार्च हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज महाराजा अग्रसेन सामुुदायिक केंद्र में लगभग 1.51 करोड रूपये की लागत से बनने वाले मल्टीपरपज बैंक्वेट हाल का नारियल तोड़ कर शिलान्यास किया।  

इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल और शिवालिक बोर्ड के वाइस चेयरमैन ओम प्रकाश देवीनगर, बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा भी उपस्थित थे। 

उन्होंने कहा कि पंचकूला के सभी सामुदायिक केन्द्र चाहे वह गांव में हों या शहर में उनके नाम शहीदों व महान् विभूतियों के नाम पर रखे गए है। श्री गुप्ता ने कहा कि वे भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू, मदन लाल ढींगरा जैसे उन शहीदों को भी नमन करते हैं जिन्होंने देश को आजाद करवाने के लिए भरी जवानी में फांसी का फंदा चूम लिया और उन्हीं की शहादत के बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा सभी सामुदायिक केन्द्रों में शहीदों की जीवनी को भी अंकित किया गया है ताकि आने वाली युवा पीढी को शहीदों के बलिदान के बारे में पता लग सके और उन्हें उनकी शहादत से वे देशभक्ति की प्रेरणा ले सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए पंचकूला नगर निगम की पूरी टीम बधाई का पात्र है।

For Detailed

गुप्ता ने कहा कि पूर्व की सरकारों में हर मुख्यमंत्री ने अपने ही जिले रोहतक, सिरसा, भिवानी, हिसार को चमकाया। पंचकूला तो उन सरकारों में विकास के मामले में अपेक्षित ही रहा। उन्होने कहा कि कंेद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जब से बागडोर संभाली है, तब से 10 सालों में ही विकास के नए आयाम स्थापित किए है। उन्होने कहा कि आज पंचकूला प्रदेश का पहला 24 घंटे बिजली की सप्लाई देने वाला जिला बन गया है, जबकि पूर्व की सरकारों में मात्र 7 से 8 घंटे ही बिजली की सप्लाई दी जाती थी। 

 श्री गुप्ता ने कहा कि बीजेपी सरकार ने जिले के हर गावं में सामुदायिक केद्र बनवाए हैं और कुछ सामुदायिक केंद्रों पर काम चल रहा है। उन्होने कहा कि पंचकूला के हर सामुदायिक केद्र का नाम शहीदों के नाम पर नामकरण किया गया है और उनकी जीवनी भी लगाई गई है ताकि युवाओं को उनके द्वारा देश के लिए दी गई कुबार्नी के बारे में पता लग सके और युवाओं में देशभक्ति की भावना का संचार हो सके। उन्होने कहा कि सभी के लिए जीवन में सबके लिए बिजली, पानी, सडक, सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा बहुत आवश्यक है। प्रदेश सरकार ने सभी को मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करवाकर जिले व प्रदेश के लोगों के विकास में कोई कसर नही छोडी है। पंचकूला के सैक्टर- 15 और बरवाला में पीएम श्री स्कूल सीधे तौर पर कंेद्र द्वारा बेटियों के लिए स्थापित किए गए हैं और हर साल 2 करोड रूपये इन स्कूलों के विकास के लिए केंद्र सरकार से आते हैं। 

 उन्होने कहा कि एनएच-73 बनने के बाद खंड बरवाला की तस्वीर और तकदीर बदली है। सभी गांवों के इस मुख्य राजमार्ग से जुडने से जंहा लोगों को सुविधा हुई हैं वही विकास के नए मार्ग प्रशस्त हुए है। उन्होने कहा कि उपेक्षित पंचकूला आज विकसित पंचकूला बन गया है। 2014 से पूर्व पंचकूला से विकास एवं नौकरियों के मामले में पक्षपात किया गया, परंतु ने हरियाणा सरकार ने एक हरियाणवी एक और सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से कार्य करते हुए पूरे प्रदेश का समान विकास सुनिश्चित किया है। 

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा सरकार ने सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास व हरियाणा एक हरियाणवी एक की भावना से कार्य करते हुए प्रदेश का समान विकास सुनिश्चित किया है। आज पंचकूला शिक्षा का हब बन गया है। सेक्टर-23 निफ्ट, सेक्टर-26 में बहुतकनीकि मल्टी स्कील सेंटर तथा अन्य शैक्षणिक संस्थाओं से विद्यार्थियों को काफी लाभ मिल रहा है। माता मनसा देवी मंदिर परिसर में आयुष एम्स का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इसके अलावा हाल ही में सेक्टर-32 में मेडिकल काॅलेज की आधारशिला रखी गई है और इसके निर्माण कार्य को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक पंचकूला में 6000 करोड रुपये से भी अधिक के विकास कार्य करवाए गए हैं।

इस अवसर पर नगर निगम के कार्यकारी अभियंता अजय पंघाल, भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष हरेंद्र मलिक,सिद्धार्थ राणा, नीलम अवस्थी, पाषर्द सुशील गर्ग, सुनित सिंगला, सोनिया सूद, डीके सिंघल,राकेश अग्रवाल, परदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष जोगिंद्र शर्मा, उपप्रधान संदीप यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com