अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जिले के गांव सुखदर्शनपुर में निर्माणाधीन गऊशाला और डाॅग पोंड का निरीक्षण किया।

For Detailed News-

पंचकूला, 10 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जिले के गांव सुखदर्शनपुर में निर्माणाधीन गऊशाला र डाॅग पोंड का निरीक्षण किया। श्री गुप्ता ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि 21 नवंबर तक डॉग पोंड बन कर तैयार हो जाना चाहिए मै 22 नवंबर को इसका उद्घाटन करुंगा,
इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर निगम के इंजीनियर राजकुमार शर्मा ने बताया कि इस साढ़े चार एकड़ में फैले डॉग पोंड का निर्माण नगर निगम करेगा व चार एकड़ में गौशाला का निर्माण सुदर्शन गौशाला ट्रस्ट करेगा, ट्रस्ट के उपाअध्यक्ष ने बताया निर्माणाधीन इस गौशाला में एक हजार गायों को रखने की व्यवस्था की जायेगी। इसी प्रकार डाॅग पोंड में भी एक हजार के करीब कुतों को रखा जा सकेगा। इनमें 850 स्टे डाॅग व 150 पेट डाॅग को इसमें रखा जा सकेगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा आईएएस, नगर निगम आयुक्त आर.के. सिंह, ज्वाइंट कमिशनर गर्ग,ऐक्शन अंकित सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com