SKILLING IS IMPERATIVE FOR VIKSIT BHARAT 2047

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सेक्टर-26 के पाॅलटैक्निकल काॅलेज में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

-सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मौमेंटो देकर कियाा सम्मानित

– श्री गुप्ता काॅलेज के प्रांगण में किया पौधारोपण

For Detailed

पंचकूला, 28 जुलाई-     हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-26 के पाॅलटैक्निकल काॅलेज में युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय के मार्गदर्शन में नेहरू युवा केंद्र पंचकूला द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मौमेंटो देकर सम्मानित किया।  
इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल व आईटीबीपी के महानिरीक्षक श्री ईश्वर सिंह दुहन भी उपस्थित थे।


श्री गुप्ता इससे पूर्व काॅलेज के प्रांगण में पौधारोपण किया। श्री गुप्ता ने कहा कि भारत युवाओं का देश है। भारत की 67 प्रतिशत आबादी युवाओं की है और जिस क्षेत्र में वे काम करने की ठान लेते है, उसमें सफलता प्राप्त करके ही दम लेते है। उन्होंने कहा कि आज बेटियां भी बेटो से कम नहीं है। वे भी प्रदेश व देश का नाम पूरे विश्व में रोशन कर रही है। उन्होंने कहा कि आज इन प्रतियोगिताओं में भाग लेनी वाली सभी प्रतिभागी बेटियां ही है। वे इस कार्यक्रम के आयोजकों को बधाई देते है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में एक समय ऐसा था जब बेटियों को कोख में ही मार दिया जाता था। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में 2016 में पानीपत से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत की गई। उससे पूर्व हरियाणा में लिंगानुपात 1000/837 था और आज प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में लिंगानुपात 1000/925 हो गया है। उन्होंने बताया कि उन्हें ओलंपिक में जाने का अवसर मिला, जहां पर हरियाणा के खिलाड़ियों का प्रदर्शन ठीक नहीं जा रहा था। अंत के दो दिनों में बेटियों (पीवी सिंधु और साक्षी फोगाट) ने अद्भूत प्रदर्शन द्वारा मैडल हासिल कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया।


उन्होंने बताया कि आज हरियाणा के 14 से 18 वर्ष के कुछ युवा नशे का शिकार हो रहे है। उन्होंने प्रदेश के युवाओं से अपील की कि स्कूल व काॅलेज के आस पास कोई भी नशा बेचता व करता मिले तो उसकी शिकायत तुरंत पुलिस प्रशासन को दें ताकि उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाही अमल में लाई जा सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 2030 तक नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया है, उसी प्रकार मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि जब किसी को नशे की आदत पड़ जाती है तो वो कोई भी अपराध कर सकता है। नशा अपराध की जननी है। कुछ विदेशी ताकतें भारत के युवाओं को नशा देकर कमजोर करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस ओर जवानी चलती है, उसी दिशा में देश चलता है। उन्होंने अभिभावकों व अध्यापकों सेे युवाओं की उर्जा को खेलों और अपनी संस्कृति को आगे बढ़ानें में लगाने की अपील की ताकि वे खेलों में मैडल लाकर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सके।


श्री गुप्ता ने बताया कि बहुत जल्द ही सेक्टर-26 स्थित पाॅल्टैक्निकल काॅलेज इंजीनियरिंग काॅलेज के नाम से जाना जायेगा। इसके लिये सभी प्रयास किये जा रहे है। इस अवसर पर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों प्रार्ची, रिधिमां, राधिका द्वारा हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत किये और दर्शकों की वाहवाही लुटी।
इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेश प्रदीप कुमार, सेक्टर-26 स्थित पाॅल्टैक्निकल काॅलेज के प्राचार्य दलजीत सिंह, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र मलिक, पार्षद सुरेश वर्मा, सिद्धार्थ राणा, राकेश अग्रवाल, एसपी भारद्वाज, रामकुमार, करनल रोहित मित्तल, चमन कोशिक, जसबीर गोयल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com