*Swachhata is Our Adornment, Culture and Dharma- MoHUA Shri Manohar Lal Khattar*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने मिराकल क्लिनिक (कंपलीट फैमली हेल्थ केयर) का किया शुभांरभ

मिराकल क्लिनिक गरीब व जरूरतमंद लोगों को किफायती फीस पर ईलाज करवाएगा मुहैया


श्री गुप्ता ने डाक्टर दंपति से पंचकूला के लोगों का सेवा भावना से ईलाज करने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला-12 जुलाई हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज पंचकूला के सैक्टर-10 में मिराकल क्लिनिक(कंपलीट फैमली हेल्थ केयर) का विधिवत रिबन काटकर शुभांरभ किया। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने डाक्टर राहुल कुमार जोशी और डाक्टर सुरभि गुप्ता को बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री कुलभुषण गोयल, बीजेपी के प्रदेश सह मीडिया प्रमुख संजय आहूजा भी उपस्थित थे।


श्री गुप्ता ने कहा कि डाक्टर भगवान का रूप होता है। बीमार व्यक्ति व मानवता की सेवा करना डाक्टर का धर्म व नैतिक कर्तव्य होना चाहिए।


मिराकल क्लिनिक (कंपलीट फैमली हेल्थ केयर) के शुभारंभ से पंचकूला के लोगों को सस्ता व सुलभ ईलाज मिल सकेगा। उन्होने बताया कि मिराकल क्लिनिक गरीब व जरूरतमंद लोगों का किफायती फीस पर अच्छा ईलाज मुहैया करवाएगा। उनहोने बताया कि डाक्टर राहुल कुमार जोशी और डाक्टर सुरभि गुप्ता का ईलाज करने का काफी सालों पुराना अनुभव है और वो दोनो पीजीआई चंडीगढ के पूर्व रजिस्ट्रार भी रहे हैं। उनके अनुभव से जिला पंचकूला के लोगों को बेहतर ईलाज व इसका लाभ मिलेगा। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मिराकल क्लिनिक(कंपलीट फैमली हेल्थ केयर) के डाक्टर राहुल कुमार जोशी और डाक्टर सुरभि गुप्ता से पंचकूला के लोगों का सेवा भावना से ईलाज करने की अपील भी की।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि मिराकल क्लिनिक में स्त्री रोग परामर्श, कैंसर स्क्रीनिंग, टीकाकरण, फुल बाडी चैकअप, ब्लड प्रैशर स्क्रीनिंग, कंट्रासेप्शन सलाह, कंपलीट बलड शूगर टेस्ट एवं कंपलीट लैब टेस्ट तथा अन्य ईलाज की बेहतर सुविधा दी जा रही हैं।


इस अवसर पर बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र मलिक, मंडल अध्यक्ष युवराज कौशिक, डीपी सोनी, बीबी सिंघल, डीपी सिंघल, पार्षद नरेंद्र लुबाना, राकेश बालमिकि, सतपाल गुप्ता, रमेश गुप्ता, नूणीवाल समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/