Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने अनाज मंडी बरवाला का किया निरीक्षण

-श्री गुप्ता ने रबी सीजन-2023 के दौरान मंडी मे गेहूं और सरसों की खरीद और उठान का लिया जायजा

-मंडी में किसानों और आढतियों से की बातचीत और वहां उपलब्ध सुविधाओ ंके बारे में ली जानकारी

-मंडी मे आंतरिक सड़कों की मरम्मत के एस्टीमेट जल्द से जल्द पास करवाने के दिये निर्देश

-बरवाला अनाज मंडी में 12 अप्रैल तक 51900 क्विंटल गेहूं और 5169 क्विंटल सरसों की करी जा चुकी है खरीद

For Detailed

पंचकूला, 12 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज अनाज मंडी बरवाला का निरीक्षण किया और रबी सीजन-2023 के दौरान मंडी मे गेहूं और सरसों की खरीद और उठान का जायजा लिया। उन्होंने मंडी में किसानों और आढतियों से बातचीत की और वहां उपलब्ध सुविधाओ ंके बारे में जानकारी ली।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल, एसडीएम पंचकूला श्रीमती ममता शर्मा और जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री राजन सिंगला भी उपस्थित थे।


श्री गुप्ता ने किसानों से पिछले दिनों बरसात की वजह से फसल को हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली और मंडी में डिजीटल मोयश्चर मीटर से फसल में मोयश्चयर का आंकलन किया जो कि सही पाया गया। निरीक्षण के दौरान श्री गुप्ता ने कंडे पर गेहूं के कट्टों के वज़न की जांच की और मार्किट कमेटी के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने मंडी में किसानों के लिए पीने के पानी, बारदाने की व्यवस्था, सफाई व्यवस्था व अन्य सुविधाओं का जायजा लिया।  उन्होंने निर्देश दिये कि मंडी में नियमित साफ-सफाई की जाए और बरसात की वजह से इकट्ठा हुए पानी की निकासी सुनिश्चित की जाए ताकि मंडी में आने वाले किसानो को किसी प्रकार की असुविधा न हो।


श्री गुप्ता ने मंडी मे आंतरिक सड़कों की मरम्मत के एस्टीमेट पास होने में विलंब होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों को फोन पर जल्द से जल्द एस्टीमेट पास करने के निर्देश दिये कि ताकि सड़कों की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता के आधार पर शुरू किया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि मंडी में खाली पड़ी कच्ची जमीन को पक्का करने और आॅक्शन प्लैटफार्म के निर्माण के लिए एक सप्ताह में पैमाइश करवा कर एस्टीमेट तैयार कर भिजवाया जाए।


बरवाला माकिट कमेटी के सचिव श्री विशाल गर्ग ने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत करवाया कि मंडी में गेहूं और सरसों की खरीद और उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। उन्होंने बताया कि बरवाला अनाज मंडी में हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा गेहूं और हैफेड द्वारा सरसों की खरीद की जा रही है। 12 अप्रैल तक मंडी में 51900 क्विंटल गेहूं की और 5169 क्विंटल सरसों की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि गेहूं 2125 रूपए प्रति क्ंिवटल और सरसों 5450 रूपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदी जा रही है।


इस अवसर पर जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रण योगेन्द्र सिंह, निरीक्षक सुरेश कुमार, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी बरवाला विशाल पराशर,मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, बरवाला मण्डल अध्यक्ष गौतम राणा, खण्ड विकास समिति बरवाला के चेयरमैन राजीव राठौर, बरवाला के सरपंच ओमवीर राणा सहित किसान और आढती भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/