State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने साकेतड़ी गांव के जोहड़/तालाब के सौंदर्यीकरण के दिये निर्देश

– हनुमान जी के मंदिर व बाबा बुढन शा की दरगार पर माथा टेक कर लिया आर्शीवाद

– पंडित दीन दयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि की अर्पित

For Detailed

पंचकूला, 11 फरवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने साकेतड़ी गांव के जोहड़/तालाब का दौरा किया। उन्होंने नगर निगम के अधीक्षक अभियंता श्री विजय कुमार को पौंड अथाॅरिटी से समनव्य स्थापित कर नक्शा पूरा करवा कर तालाब का सौंदर्यीकरण जल्द करवाने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए 45 लाख रूपए की राशि पास की गई है। सरकार के पास फंड की कोई कमी नहीं है। यदि इसके लिए अधिक पैसो की आवश्यकता होती है तो और फंड दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि तालाब का सौदर्यीकरण इस तरह से करें ताकि गांव के लोग व आने-जाने वाले लोग तालाब को देखने के लिए आएं और यहां वृक्षों की छांव में बैठ सकें।
इसके उपरांत श्री गुप्ता ने साकेतड़ी के बालाजी मंदिर में हनुमान जी की पूजा अर्चना की व बाबा बुढन शा की दरगार पर माथा टेक कर आर्शीवाद लिया।
इसके उपरांत हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता अंकित शर्मा के घर जाकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस मौके पर नगर निगम के अधीक्षक अभियंता विजय कुमार, एमडीसी मण्डल अध्यक्ष युवराज कौशिक, मण्डल महामंत्री प्रमोद वत्स, पार्षद नरेन्द्र लुबाना, जय कौशिक, सुरेश वर्मा तथा गांव सकेतड़ी के लोग भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com