उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने श्री माता मनसा देवी भंडारा कमेटी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित डेंटल क्लीनिक का विधिवत रिबन काटकर किया उद्घाटन

डेंटल क्लीनिक में दी जाने वाली सुविधाओं का किया निरीक्षण

गरीब लोगों को मिलेगी निशुल्क इलाज की सुविधा

श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला को और स्वच्छ, सुंदर व हरा-भरा बनाने के लिये जनभागीदारी की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 22 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज एससीओ-90 सेक्टर-5 पंचकूला में श्री माता मनसा देवी भंडारा कमेटी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित डेंटल क्लीनिक का रिबन काटकर विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने डेंटल क्लीनिक में दी जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण भी किया।
इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।

डेंटल क्लीनिक में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित 7 डेंटल चेयर स्थापित की गई है

श्री गुप्ता ने श्री माता मनसा देवी भंडारा कमेटी चेरिटेबल ट्रस्ट को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुये कहा कि ट्रस्ट द्वारा पिछले लगभग 60 वर्षों से माता मनसा देवी मंदिर के प्रांगण में श्रद्धालुओं के लिये तीन समय का भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है और अब एक कदम और आगे बढ़ाते हुये पंचकूला में डेंटल क्लीनिक शुरू करना एक सहरानीय कदम हैं। उन्होंने कहा कि इस डेंटल क्लीनिक में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित 7 डेंटल चेयर स्थापित की गई है।  ऐसे गरीब लोग जो धन के अभाव में इलाज कराने में सक्षम नहीं है उन्हें इस डेंटल क्लीनिक में मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी जबकि अन्य लोगों को रूट कनाल व अन्य इलाज सुविधा रियायती दरों पर उपलब्ध होगी।

चिरायु हरियाणा योजना के तहत 1.80 लाख सालाना और उससे कम आये वाले परिवारों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करवाने के लिये आवश्यकतानुसार नये अस्पताल खोले गये है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की चिरायु हरियाणा योजना के तहत 1.80 लाख सालाना और उससे कम आये वाले परिवारों को सूचीबद्ध सरकारी व निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था की गई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों को धरातल पर सफलतापूर्वक लागू करने के लिए इस प्रकार के सामाजिक, गैर सरकारी संगठन व ट्रस्ट का सहयोग आवश्यक है।  उन्होंने आशा व्यक्त की कि श्री माता मनसा देवी भंडारा कमेटी चेरिटेबल ट्रस्ट ने जिस समाज सेवा के उद्देश्य से इस डेंटल क्लीनिक को शुरू किया है वह अवश्य पूर्ण होगा।

पंचकूला को प्रदूषण, प्लाॅस्टिक, नशा, आवारा पशु, अतिक्रमण, स्लम व स्ट्रे डाॅग मुक्त बनाने के सात सरोकार, प्रत्येक पंचकूलावासी के अपने सरोकार है

श्री गुप्ता ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि पंचकूला को प्रदूषण, प्लाॅस्टिक, नशा, आवारा पशु, अतिक्रमण, स्लम व स्ट्रे डाॅग मुक्त बनाने के ये सात सरोकार केवल उनके अपने  सरोकार नहीं बल्कि प्रत्येक पंचकूलावासी के सरोकार हैं।
उन्होंने कहा कि पंचकूला को नशा मुक्त बनाने के लिये यदि कोई भी व्यक्ति अपने आस पास किसी को भी नशे करता व बेचता पाये तो तुरंत उसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दें। इसके अलावा पंचकूला को प्रदूषण मुक्त करने के लिये अधिक से अधिक पौधारोपण करें और पेड लगाने के साथ साथ उनकी देखभाल भी सुनिश्चित करें। श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला को आवारा पशु मुक्त बनाने के लिये जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाकर आवारा पशुओं को पकड़कर गउशालाओं में ले जाया जा रहा है। इसके अलावा गांव कोट में नंदीशाला लगभग तैयार हैं जहां पर 800 नंदियों के रखने की व्यवस्था हैं।  
श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूलावासी प्लाॅस्टिक और उससे बने उत्पादों को प्रयोग करने से बचे क्योंकि प्लाॅस्टिक में पाये जाने वाले रसायन सेहत के लिये हानिकारक है। उन्होंने कहा कि पंचकूला को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिये नगर निगम व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं, जिससे अवैध अतिक्रमण के मामलों के काफी कमी आयी है । उन्होंने बताया कि पंचकूला को स्लम फ्री बनाने के लिये झुग्गियों में रहने वाले लोगों को 7500 फ्लैट बनाकर देने की योजना तैयार की गई है।  
इस अवसर पर श्री माता मनसा देवी भंडारा कमेटी चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री विनोद मित्तल, चेयरमैन श्री सतपाल गुप्ता,  श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार बंसल, बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष उमेश सूद, मंडलाध्यक्ष युवराज कौशिक, पार्षद सोनिया सूद, सीताराम अहुजा, आरपी मल्होत्रा, भीम सिंह अग्रवाल, सुनील गुप्ता, डीपी सोनी, डीपी सिंगल व ट्रस्ट के सभी सदस्य उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com