*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सर्वश्रेष्ठ ग्राम पुरस्कार योजना के तहत गांव बरवाला की दसवीं की तीन मेधावी छात्राओं को 1.50 लाख रुपये की इनाम राशि देकर किया सम्मानित

गांव बरवाला को 5 हजार या इससे अधिक जनसंख्या वाले गांवों में उच्चतम लिंगानुपात के लिये सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार योजना के लिये चुना गया

-वर्तमान राज्य सरकार ने बेटियों की शिक्षा व सुरक्षा के लिये उठाये है अहम कदम

-पीएचसी बरवाला को शीघ्र ही 50 बैड के अस्पताल के रूप में किया जायेगा अपग्रेड

For Detailed

पंचकूला, 14 सितंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज बतौड़ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरवाला में पीसीपीएनडीटी के तहत सर्वश्रेष्ठ ग्राम पुरस्कार योजना के अंतर्गत 5 हजार या इससे अधिक जनसंख्या वाले गांवों में उच्चतम लिंगानुपात के लिये चुने गये गांव बरवाला की राजकीय कन्या विद्यालय की दसवीं की तीन मेधावी छात्राओं को 1.50 लाख रुपये की राशि देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल व सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता कुमार भी उपस्थित थे। इससे पूर्व श्री गुप्ता ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया और वहां उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।

बरवाला की तीन मेधावी छात्राओं को पुरस्कार राशि देकर किया सम्मानित

श्री गुप्ता ने जिन तीन छात्राओ ंको सम्मानित किया,उसमें 97.2  प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली शुभा, 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली प्रिंयका तथा 96.2 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली श्रद्धा शामिल है। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली इन छात्राओं को इनाम राशि 50 प्रतिशत, 30 प्रतिशत व 20 प्रतिशत के अनुपात में दी गई।

सर्वश्रेष्ठ ग्राम पुरस्कार योजना का मुख्य उद्देश्य जन्म के समय लिंगानुपात में अधिकतम सुधार लाना

श्री गुप्ता ने बताया कि पीसीपीएनडीटी के तहत सर्वश्रेष्ठ ग्राम पुरस्कार योजना का मुख्य उद्देश्य जन्म के समय लिंगानुपात में अधिकतम सुधार लाना, कन्या भू्रण हत्या पर अंकुश लगाना और राजकीय स्कूलों की छात्राओं को सशक्त बनाना और प्रोत्साहित करना है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पुरस्कार राशि जिले में सबसे अधिक लिंगानुपात वाले 5 हजार व उससे अधिक जनसंख्या वाले गांव की तीन मेधावी छात्राओं को प्रदान की जाती है। गांव बरवाला का लिंगानुपात जिलें में सबसे अधिक 1080 दर्ज किया गया है।

पंचकूला का लिंगानुपात 934 है जोकि प्रदेश के औसत लिंगानुपात से अधिक

इस अवसर पर पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्राओं को बधाई व शुभकामनायें देते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि आज बेटियां बेटो से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। बेटियों को यदि पढ़ने के लिये अच्छा वातावरण मिले तो वो किसी भी मुकाम को हासिल कर सकती है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत की थी। उस समय हरियाणा का लिंगानुपात केवल 834 था। हरियाणा सरकार ने जनता के सहयोग से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को प्रभावी तरीके से लागू किया, जिसके परिणामस्वरूप हरियाणा का लिंगानुपात आज बढ़कर 920 पंहुच गया है। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि पंचकूला का लिंगानुपात 934 है जोकि प्रदेश के औसत लिंगानुपात से अधिक है।

राज्य सरकार ने अवैध तरीके से गर्भपात करने वालों पर शिकंजा कसने के लिये बनाया सख्त कानून

श्री गुप्ता ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने प्रदेश में महिलाओं और बेटियों की शिक्षा व सुरक्षा के लिये अनेक कदम उठाये है। अवैध तरीके से गर्भपात करने वालों पर शिकंजा कसने के लिये सख्त कानून बनाया है, जिसके तहत कठोर सजा के साथ साथ जुर्माने का प्रावधान भी हैं। इसके अलावा इस तरह की अवैध गतिविधियों की जानकारी देने वालों को राज्य सरकार द्वारा 1 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है और जानकारी देने वाले का नाम भी गोपनीय रखा जाता हैं। उन्होंने बताया कि बेटियों को अच्छी शिक्षा देने के लिये नये कन्या विद्यालय खोले गये हैं। महिलाओं की सुरक्षा के लिये प्रत्येक जिला में अलग से महिला थाने स्थापित किये गये है। इसके अलावा प्रत्येक जिला में कम से कम एक मेडिकल काॅलेज स्थापित किया जा रहा है। निजी स्कूलों की तर्ज पर नये संस्कृति माॅडल स्कूल खोले जा रहे है।

पीएचसी बरवाला को शीघ्र ही 50 बैड के अस्पताल के रूप में किया जायेगा अपग्रेड

श्री गुप्ता ने कहा कि पीएचसी बरवाला के स्थापित होने से बरवाला के 18 गांव के निवासियों को उच्च स्तर की स्वास्थ्य सुविधाओं मिलेंगी। श्री गुप्ता ने कहा कि पीएचसी बरवाला को शीघ्र ही 50 बैड के अस्पताल के रूप में अपग्रेड किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस पीएचसी को अपग्रेड करने की प्रक्रिया जारी है और स्वीकृति मिलते ही यहा कार्य शुरू कर दिया जायेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि पीएचसी को अपग्रेड करने के लिये धन की कमी आड़े नही आने दी जायेगी। श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि पीएचसी बरवाला के स्थापित होने से बरवाला सब हैल्थ सेंटर को बंद ना करके स्वास्थ्य सेवायें जारी रखी जाये और वहां पर्याप्त डाॅक्टर व स्टाफ की व्यवस्था की जाये।

पंचकूला में नशे को पनपने नहीं दिया जायेगा

इस अवसर पर श्री गुप्ता ने पंचकूला को नशामुक्त बनाने के लिये लोगों से सहयोग देने की अपील की। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने पंचकूला को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया है और यह लोगों के सहयोग के बिना संभव नहीं हैं। कुछ लोग पैसे के लिये युवाओं की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे है। उन्होंने पुलिस विभाग को नशा रोकने के लिये सख्त से सख्त कदम उठाने के निर्देश दिये।  उन्होनंे कहा कि जैसे भ्रूण हत्या पर लगाम लगाई गई है वैसे ही नशे का धंधा करने वालों को पंचकूला में पनपने नहीं दिया जायेगा।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने फिट इंडिया मूवमेंट के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मोमैंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में स्वास्थ्य विभाग के डाॅक्टरों, अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ विवेक भादू, डिप्टी सिविल सर्जन डाॅ स्नेह, डाॅ मीनू सासन, एसएमओ संजीव गोयल, डाॅ विकास गुप्ता, डाॅ मोहित शर्मा, राजकीय कन्या विद्यालय के प्रिंसीपल मुकेश, गांव बरवाला के पूर्व सरपंच बलजिंद्र, बतौड़ के पूर्व सरपंच लक्ष्मण दास, बरवाला के मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, जिला उपाध्यक्ष सुशील सिंगला, मार्केंट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, एसी मोर्चा के अध्यक्ष अमरीक सिंह, पूर्व सरपंच रणसिंह, भीम सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/