IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने 29वें योनेक्स सनराईज़ श्रीमती कृष्णा खेतान मेमोरियल आॅल इंडिया जुनियर रेंकिंग अंडर-19 बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

-खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़-2021 के आयोजन से पंचकूला में विकसित हुआ विश्व स्तरीय स्पोर्टस इनफ्रांस्टक्चर-विधानसभा अध्यक्ष

-पंचकूला में स्थापित किया जा रहा है सेंटर आॅफ एक्सीलेंस इन एथलैटिक्स

  • हरियाणा का पहला रीहैब सेंटर पंचकूला में शुरू -गुप्ता

पंचकूला, 13 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय खेल अवसरंचना उपलब्ध करवाने के साथ-साथ अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं, ताकि वे विभिन्न राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़-2021 के आयोजन से जहां पंचकूला का नाम विश्व मानचित्र पर आया है वहीं यहां विश्व स्तरीय स्पोर्टस इनफ्रांस्टक्चर भी विकसित हुआ है।


श्री ज्ञानचंद गुप्ता आज पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल खेल स्टेडियम में 29वें योनेक्स सनराईज़ श्रीमती कृष्णा खेतान मेमोरियल आॅल इंडिया जुनियर रेंकिंग अंडर-19 बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।


उन्होंने कहा कि युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने के लिए राज्य सरकार द्वारा पंचकूला में एथलैटिक्स का सेंटर आॅफ एक्सीलेंस स्थापित करने को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा खेलते समय चोटिल हुए खिलाड़ियों को उभरने के लिए हरियाणा का पहला रीहैब सेंटर पंचकूला में स्थापित किया गया है।


श्री गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सारकार द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक योजनाएं चलाई गई हैं। हरियाणा ऐसा पहला प्रदेश है जहां ओलंपिक के पदक विजेता खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक जीतने पर 6 करोड़ रूपए, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ और कांस्य पदक विजेता को 2.5 करोड़ रूपए पुरस्कार स्वरूप दिये जाते हैं। इसके अलावा उन्हें विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी भी दी जाती है ताकि युवाओं का रूझान खेलों की ओर बढ सके। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि खेलों के साथ-साथ हरियाणा के युवा देश की सेवा करने में भी अग्रणीय हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना में हर 10वां सैनिक हरियाणा से हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला में युवाओं को खेलों के प्र्रति प्रोत्साहित करने के लिए स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी का गठन किया गया है, जो प्रतिवर्ष बैडमिंटन, वाॅलीवाॅल, बाॅस्केटबाॅल और कबड्डी इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन करती है। उन्होंने कहा कि आज युवा तेजी से नशे की तरफ बढ रहा है। युवाओं की उर्जा को खेलों में लगा कर उन्हें नशे से दूर रखा जा सकता है।


इस अवसर पर उन्होंने बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को ट्राॅफी और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और जो खिलाड़ी जीतने से चूक गए उन्हें और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया ताकि वे आगामी प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल कर सकें।


लड़कों की सिंगल प्रतियोगिता में हरियाणा के भरत राघव विजयी रहे जबकि लड़कियों की सिंगल प्रतियोगिता में महाराष्ट्र की तारा शाह ने बाजी मारी। इसी प्रकार लड़कों की डबल प्रतियोगिता में कर्नाटक के निकोलस नाथनराज और तुषार सुवीर विजयी रहे जबकि लड़कियों के डबल मुकाबलों में तमिलनाडू की श्रेया बालाजी और श्रीनिधि एन विजयी रही। मिक्स डबल प्रतियोगिता में तमिलनाडू के हरि भारथी बी और धान्या एन की जोड़ी ने बाज़ी मारी। खिलाड़ियों को चार लाख रूपए की ईनाम राशि वितरित की गई।
इस अवसर पर लैफ्टिनेंट जनरल अमरीक सिंह, भूतपूर्व राष्ट्रीय कोच और बैडमिंटन ऐसोसिएशन आॅफ इंडिया के उप प्रधान टीपीएस पुरी, भूतपूर्व राष्ट्रीय चैंपीयन विंग कमांडर सतीष भाटिया, अर्जुन अवार्डी श्रीमती कंवल ठाकुर सिंह, आॅर्गेनाईजिंग सेक्रेटरी संजीव सचदेवा, बैडमिंटन ऐसोसिएशन आॅफ इंडिया के उप प्रधान और हरियाणा बैडमिंटन ऐसोसिएशन के मानद सचिव अजय कुमार सिंघानिया, आसाम बैडमिंटन ऐसोसिएशन के महासचिव उमर रासिद, हरियाणा बैडमिंटन ऐसोसिएशन के संयुक्त सचिव जतिन्दर महाजन, पार्षद हरेन्द्र मलिक, नरेन्द्र लुबाणा, मंडल अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, सिद्धार्थ राणा, डीपी सोनी, डीपी सिंघल, खिलाड़ी और कोचिज़ उपस्थित थे।