आदर्श आचार संहिता के दौरान कैश, शराब, हथियार और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए किया गया उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी ) का गठन- जिला निर्वाचन अधिकारी

हरियाणा विधान सभा सचिवालय में बुधवार को प्रदेश सरकार और पंचकूला जिला के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करते विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता।

पंचकूला 3 मार्च:

For Detailed News-


 पंचकूला में कई स्थानों पर बनी झुग्गियों को हटाने का खाका तैयार कर लिया गया है। इसके लिए विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने शहरी स्थानीय निकाय विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पंचकूला जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की संयुक्त बैठक बुलाकर कड़े निर्देश दिए हैं। यह बैठक में पंचकूला में कई तरह से जारी अतिक्रमण की समस्या से निपटने के लिए बुलाई गई थी। बैठक में हरियाणा शहरी निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एसएन राय, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी, पंचकूला के जिला उपायुक्त मुकेश आहुजा, महापौर कुलभूषण गोयल, पुलिस कमिश्नर सौरभ सिंह समेत अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


बैठक के दौरान विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता का मुख्य आग्रह शहर से अतिक्रमण हटाने पर रहा। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण की समस्या इस शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की राह में मुख्य रोड़ा है। उन्होंने कहा कि शहर की सड़कों, मार्केटों और सरकारी जमीनों पर जो अतिक्रमण हो रहा है, उस पर सख्ती दिखाने की जरूरत है। शहर में अनेक स्थानों पर झुग्गियां बन गई हैं। इस कारण यहां स्थापित होने वाले बड़े प्रोजेक्ट भी लटक गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि बड़े प्रोजेक्टों के लिए चिह्नित की गई भूमि पर बनी झुग्गियों को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए।

https://propertyliquid.com


इस दौरान उन्होंने पूर्व में चंडीगढ़ और दूसरे शहरों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के तौर तरीके भी बताए। इस पर हरियाणा शहरी निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एसएन राय ने कहा कि ऐसे नेता कम ही होते हैं जो अतिक्रमण हटाने के लिए इतना आग्रह कर रहे हों। अक्सर नेता वोट बैंक के लालच में अवैध अतिक्रमण के प्रति आंखें बंद किए रहते हैं, लेकिन विधान सभा अध्यक्ष अवैध कब्जे हटाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।


बैठक में उपस्थित दूसरे अधिकारियों ने भी कहा कि पंचकूला को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए अवैध कब्जे और अतिक्रमण पर सख्ती दिखाना जरूरी है। बैठक में सरकारी जमीनों के लिए नक्शे पास करने वाले आर्किक्ट्स के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे आर्किटेक्ट्स को ब्लैक लिस्ट कर उनके खिलाफ कार्रवाई करनी होगी।


इस दौरान शहरी स्थानीय निकाय विभाग और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के बीच कार्य विभाजन को सरल और व्यावहारिक बनाने के निर्देश दिए। दोनों ही विभागों के पास पार्कों का रखरखाव, सड़क मरम्मत, पेयजल उपलब्ध करवाने संबंधी कार्य हैं। ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि आम नागरिकों को विभागीय पेचिदगियों से कोई वास्ता नहीं होता। उन्होंने कहा कि दोनों विभागों के बीच कार्य विभाजन स्पष्ट होना चाहिए ताकि लोगों को एक ही कार्य के लिए अलग-अलग विभागों के चक्कर न काटने पड़े। संभव है कि भविष्य में शहर के सभी सामुदायिक केंद्र नगर निगम के नियंत्रण आ जाएंगे। अभी तक इन सामुदायिक केंद्रों के रखरखाव का कार्य हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के पास है।