*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हरियाणा पर्यटन मंत्री की उपस्थित में हरियाणा में रोपवे ट्रांजिट सिस्टम की सुविधा शुरू करने के लिए साईन किया गया एमओयू

– हरियाणा पर्यटन विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड के बीच किया गया एमओयू

-आरंभ में रोपवे परियोजना नारनौल की ढोसी हिल्स पर की जायेगी विकसित

-रोपवे ट्रांजिट सिस्टम परियोजना हरियाणा में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में साबित होगी मील का पत्थर -कंवर पाल

For Detailed

पंचकूला, 4 मई- हरियाणा में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुये हरियाणा पर्यटन मंत्री श्री कंवर पाल की उपस्थिति में आज सेक्टर-1 स्थित रेड बिशप में हरियाणा पर्यटन विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड (एनएचएलएमएल) के बीच राज्य में विभिन्न गंतव्यों में रोपवे ट्रांजिट सिस्टम की सुविधा शुरू करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये।

 हरियाणा पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक डाॅ नीरज कुमार और राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड की ओर से उतर क्षेत्र के प्रमुख सेवानिवृत कर्नल अनिल सेन ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।

इस मौके पर हरियाणा पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव श्री एमडी सिन्हा और हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक डाॅ नीरज भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर संबोधित करते हुये हरियाणा पर्यटन मंत्री श्री कंवर पाल ने कहा कि रोपवे ट्रांजिट सिस्टम परियोजना हरियाणा में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में यह अपनी तरह की पहली परियोजना है। आरंभ में रोपवे परियोजना नारनौल की ढोसी हिल्स पर विकसित की जायेगी।  इस पहाड़ी पर च्यवन ऋषि जी का आश्रम होने से लोगों में इस स्थान की काफी मान्यता है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने निर्देश दिये थे कि इस धार्मिक स्थान पर आने वाले लोगों की सुविधा के लिये यहां रोपवे की सुविधा शुरू की जाये। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड द्वारा इस सुविधा को शुरू करने की पेशकश की गई और आज इसे मूर्त रूप देने के लिये समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये है।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड द्वारा ढोसी हिल्स पर इस परियोजनाओं को दो वर्षो में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया परंतु इसे एक वर्ष के अंदर पूरा करने का प्रयास किया जायेगा। इस रोपवे सुविधा के शुरू होने से इस क्षेत्र में धार्मिक गतिविधियों   के साथ साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। आने वाले समय में यहां पैराग्लाईडिंग और पैरा जंपिंग जैसी साहसिक गतिविधियां को शुरू करने की योजना है। उन्होंने कहा कि ढोसी हिल्स के साथ साथ रोपवे परियोजना को पंचकूला के मोरनी और राज्य के अन्य स्थानों पर भी शुरू किया जायेगा।

राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड के उतर क्षेत्र प्रमुख सेवानिवृत कर्नल अनिल सेन ने रोपवे परियोजना के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि इस रोपवे की अनुमानित लंबाई 875 मीटर होगी और  इसमें 250 यात्रि प्रतिघंटा प्रतिदिशा की क्षमता होगी । यह एक तरफ की दूरी 4 मिनट में तय करेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड की हरियाणा में यह पहली परियोजना है। इससे पूर्व वाराणसी में रोपवे परियोजना का कार्य शुरू हो चुका हैं। इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया है।

इस अवसर पर हरियाणा पर्यटन विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/