*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात

For Detailed

पंचकूला जनवरी 25: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर में बुधवार को गतिविधियां जारी रहीं। विद्यालय की प्रिंसिपल सुमन चौधरी ने विद्यार्थियों द्वारा किए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जीवन में बेहतर से बेहतर करने का संकल्प लें और शिक्षकों के मार्गदर्शन में उन्होंने जो सीखा है, उस पर संकल्प लेकर चलें। शिविर में शामिल मेधावी बच्चों और सहयोग करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह, ट्रॉफी, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।शिविर में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश कर शिक्षकों का मन मोह लिया। उन्होंने पंजाबी, हिमाचली गीतों पर नृत्य किया और देशभक्ति के विषय पर विचार भी रखे। शिविर के दौरान विद्यार्थियों ने जहां नेताजी सुभाष चंद्र जयंती पर उन्हें याद करते हुए देशभक्ति गीत, कविता सुनाई और उनके बताए हुए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया। शिविर में राष्ट्रीय बालिका दिवस के साथ-साथ राष्ट्रीय मतदाता दिवस और लोकतंत्र का महत्व बताया। इसके अलावा वोट के महत्व पर रोशनी डालते हुए 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को मतदान का संकल्प दिलाया। बच्चों ने इस दौरान जनजागरण रैली भी कालका में निकाली।वरिष्ठ प्रवक्ता इतिहास और एनसीसी प्रभारी प्रवेश राणा ने भी बच्चों के साथ में अपने जीवन में किए रक्तदान व सामाजिक कार्यों का उल्लेख करते हुए इन रास्तों पर चलने के लिए प्रेरित किया। शिविर में छात्र-छात्राओं अनमोल, तमन्ना, आस्था, हर्ष, गीतांशु, अंजलि बच्चों के उल्लेखनीय काम के लिए प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान शिक्षकों, सुनील कुमार,  विकास, श्रीमती बबीता, श्रीमती अनिता, राजीव, श्रीमती क्रांति ने भी विचार रखे। एनएसएस की प्रोग्राम अधिकारी माधुरी शर्मा और शिक्षकों ने छात्र छात्राओं द्वारा शिविर के दौरान किए प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे जीवन में रचनात्मक रहे और इस गति को बनाए रखें।   जीएसएसएस विद्यार्थियों द्वारा आयोजित इस विशेष शिविर को लेकर प्रोग्राम अधिकारी श्रीमती माधुरी शर्मा ने बच्चों को आने वाले वक्त की चुनौती को लेकर तैयार रहने व भविष्य में लगने वाले शिविर में हिस्सा  लेने की शिक्षा दी।

s://propertyliquid.com