IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

हरियाणा परिमण्डल की चीफ पोस्ट मास्टर जनरल श्रीमति रंजू प्रसाद ने फिलैटली को प्रोत्साहित करते हुए ‘‘फुलकारी‘‘ व ‘‘बासमती चावल‘‘ पर आधारित दो विशेष आवरण का किया विमोचन

For Detailed News-

– सैक्टर 8 उप डाकघर के प्रांगण में आयोजित अमृत महोत्सव के दौरान किया विमोचन

-श्रीमती रंजू प्रसाद ने सराहनीय कार्य करने वाले डाक विभाग के कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

– स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित फिलैटली डाक टिकटों व विशेष आवरण की प्रदर्शनी लगाई गयी

पंचकूला, 17 अगस्त- हरियाणा परिमण्डल की चीफ पोस्ट मास्टर जनरल श्रीमति रंजू प्रसाद ने पंचकूला के सेक्टर 8 स्थित उप डाकघर में फिलैटली को प्रोत्साहित करते हुए ‘‘फुलकारी‘‘ व ‘‘बासमती चावल‘‘ पर आधारित दो विशेष आवरण का विमोचन किया।


भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में मनाई जा रही है। इसी के उपलक्ष्य में भारतीय डाक विभाग द्वारा पंचकुला के सैक्टर 8 उप डाकघर के प्रांगण में अमृत महोत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर श्रीमती रंजू प्रसाद ने सराहनीय कार्य करने वाले डाक विभाग के कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित फिलैटली डाक टिकटों व विशेष आवरण की प्रदर्शनी भी लगाई गयी।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर श्रीमती रंजू प्रसाद ने सैक्टर 8 पंचकुला के प्रांगण मे पौधारोपण भी किया गया। इसके उपरांत डाक कर्मचारियों द्वारा उप डाकघर सैक्टर 8 से पैदल मार्च निकाला गया। चीफ पोस्टमास्टर जनरल, हरियाणा द्वारा मौके पर सभी उपस्थित जन समूह को भारतीय डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं तथा स्वतंत्रता दिवस व अमृत महोत्सव के महत्व के बारे की जानकारी दी।
कार्यक्रम में श्री निर्मल सिंह, निदेशक डाक सेवाएं (मुख्यालय) अंबाला, श्री प्रीत इंदर सिंह पड्डा, निदेशक डाक (डाक लेखा) अंबाला, मेघ राज मितल, प्रवर अधीक्षक डाकघर अंबाला मण्डल, हरियाणा परिमंडल अंबाला के अधिकारीगण, पचंकूला निवासी व अन्य डाक कर्मचारी उपस्थित थे।