147 बुजुर्ग एवं दिव्यांगों ने भरा 12डी फार्म, रिटर्निंग अधिकारी घर-घर जाकर डलवाएंगे वोट - डा. यश गर्ग

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने शहीद मेजर अनुज राजपूत को दी श्रद्धांजलि

-शहीद मेजर अनुज राजपूत के परिजनों को दी सांत्वना–षहीद मेजर अनुज राजपूत जैसे वीर बेटे पर देष को गर्व है- राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय

For Detailed News-


पंचकूला, 25 सितम्बर –   हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज मेजर शहीद अनुज राजपूत के पंचकूला स्थित सैक्टर-20 में उनके निवास पर पहुंच कर शहीद अनुज राजपूत को श्रद्धांजलि दी और परिजनों को सांत्वना दी। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने मेजर अनुज राजपूत को देश का एक होनहार अधिकारी बताते हुए कहा कि ऐसे वीर जाबांज पर देश गर्व करता है। श्री दत्तात्रेय ने परिजनों को ढांडस बढ़ाते हुए कहा कि इस घड़ी में हरियाणा सरकार उनके साथ है। परिजन किसी भी तरह से अपने आप को अकेला ना समझें। इस अवसर पर शहीद मेजर अनुज राजपूत के पिता श्री कुलबंश आर्य, उनकी माता श्रीमती ऊषा रानी, उनके दादा श्री फतेह सिंह और मेजर अनुज के ताऊ जी श्री हरबंश सिंह व चाचा श्री मोहन सिंह तथा शहीद मेजर अनुज के चचेरे भाई कर्नल महेन्द्र सिंह सहित प्रशासिनक अधिकारी उपस्थित थे। अधिकारियों में राज्यपाल के सचिव श्री अतुल द्विवेदी, पंचकूला के उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह, पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।श्री दत्तात्रेय ने कहा कि मेजर अनुज राजपूत ने देश के लिए बलिदान दिया है। उनका यह बलिदान युवाओं के लिए प्रेरणादायी है। देश की रक्षा के लिए हरियाणा के वीर सैनिक कभी पीछे नहीं रहे हैं और मेजर अनुज ने भी वीरता का परिचय देते हुए देश के लिए शाहदत दी है। मेजर अनुज राजपूत गत 21 सितम्बर को उदमपुर के पास हैलिकाॅप्टर कै्रष में शहीद हुए थे। राज्यपाल ने परिवार के सभी बड़े व छोटे बच्चों से बात की। उन्होंने बच्चों को निरंतर कठिन परिश्रम कर आगे बढ़ने के लिए उत्साहित किया।

https://propertyliquid.com