IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोट में 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिये कोर्बवैक्स (Corbevax) टीकाकरण का किया शुभारंभ

-छठें चरण में 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिये की गई टीकाकरण अभियान की शुरूआत
-राज्यपाल ने कोविड टीकाकरण के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा वर्कर और नर्सिंग स्टाफ को किया सम्मानित
– हरियाणा में अब तक 4.14 करोड़ से भी अधिक कोरोना डोज़ दी जा चुकी है जोकि राष्ट्रीय औसत से भी अधिक है-राज्यपाल  

For Detailed News

पंचकूला, 16 मार्च- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोट से कोविड टीकाकरण के छठें चरण के तहत 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिये कोर्बवैक्स (Corbevax) टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। राज्यपाल की उपस्थिति में स्वास्थ्य कर्मीयों द्वारा बच्चों को कोर्बवैक्स की डोज दी गई।


इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा और उपायुक्त श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे।


राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर शुभकामनायें देते हुये श्री दत्तात्रेय ने कहा कि डाॅक्टर, पैरामैडिकल स्टाफ, आशा वर्कर और अन्य स्वास्थ्य कर्मीयों की मेहनत और प्रतिबद्धता से ही देश और प्रदेश में सभी टीकाकरण अभियान सफल हो पाये है। उन्होंने कहा कि आज के समय में गंभीर बीमारियों से बचाव के लिये टीकाकरण बेहद जरूरी हैं, विशेषकर गर्भवती माताओं व नए जन्में बच्चों के लिए यह नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत टीकाकरण होने से स्वस्थ बच्चे पैदा होंगे। इससे मजबूत भारत का निर्माण होगा और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का स्वस्थ भारत का सपना भी साकार होगा।


श्री दत्तात्रेय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में और स्वास्थ्य विभाग की मेहनत के फलस्वरूप भारत में कोविड-19 टीकाकरण की सफलता की चर्चा पूरे विश्व में है। लोगों को स्वदेशी वैक्सीन कोविशील्ड और को-वैक्सीन की 181 करोड़ से भी अधिक डोज देकर देश को कोरोना महामारी से सुरक्षित किया है। उन्होंने कहा कि 98 करोड़ से भी अधिक पहली और 82 करोड़ दूसरी डोज़ दी गई है। इसी तरह 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों को 5.70 करोड़ डोज़ दी जा चुकी है। इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को ऐतिहातन डोज़ भी दी जा रही है।

https://propertyliquid.com/


राज्यपाल ने टीकाकरण में हरियाणा द्वारा और आगे बढ कर कार्य करने के लिये प्रदेश सरकार की सराहना की। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अब तक 4.14 करोड़ से भी अधिक कोरोना रोधी डोज़ दी जा चुकी है जोकि राष्ट्रीय औसत से भी अधिक है।


उन्होंने कहा कि हमारे वैज्ञानिकों व डाॅक्टरों ने जिस तीव्र गति से कोरोना वैक्सीन का अनुसंधान व निर्माण किया है, उसी की बदौलत हम महामारी से बच पाए हैं। हमने अपने देश को तो सुरक्षित किया ही है दुनिया के 90 से भी अधिक देशों को वैक्सीन भेजी है। उन्होंने कहा कि अब 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोर्बवैक्स नामक कोरोना रोधी वैक्सीन तैयार की है।


श्री दत्तात्रेय ने कहा कि भारत में पहले भी पोलियो-रोधी टीकाकरण व अन्य टीकाकरण अभियान शत प्रतिशत सफल रहे हैं। उन्होंने डाॅक्टरों, स्वास्थ कर्मचारियों और आमजन से अपील की है कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण की गति को बढाएं और सुनिश्चित करें कि सभी गर्भवती माताओं और नए जन्में बच्चांे का शत प्रतिशत टीकाकरण हो, जिससे एक स्वस्थ भारत का निर्माण होगा।


इससे पूर्व श्री दत्तात्रेय ने कोविड टीकाकरण के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा वर्कर और नर्सिंग स्टाफ को सम्मानित किया।


इससे पूर्व संबोधित करते हुये स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा ने कहा कि हरियाणा सरकार टीकाकरण के प्रति सजग है। दो वर्षों से स्वास्थ्य विभाग के डाॅक्टर, पैरा मैडिकल और अन्य कर्मचारियों ने कोविड-19 महामारी के प्रबंधन में अहम योगदान दिया है, जिससे राष्ट्रीय स्तर पर सहराया गया हैं। उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण के साथ साथ यह भी सुनिश्चित किया गया है कि महिलाओं व नवजात बच्चों का नियमित टीकाकरण प्रभावित ना हो। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान हरियाणा में कभी भी ओपीडी को बंद नहीं किया गया। अगर किसी कारणवश कहीं ओपीडी को बंद किया गया तो वहां पर मोबाईल ओपीडी की व्यवस्था की गई ताकि अन्य बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करवाई जा सके।
महानिदेशक स्वास्थ्य सेवायें डाॅ. वीना सिंह ने 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए पंचकूला में टीकाकरण अभियान की शुरूआत करने के लिये राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय का धन्यवाद किया।
सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार ने बताया कि आज से शुरू हुये इस टीकाकरण अभियान के अंतर्गत जिला में 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 25 हजार बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गयाा हैं। उन्होंने बताया कि 28 दिन के अंतराल पर दूसरी डोज लगाई जायेंगी। उन्होंने बताया कि जिला पंचकूला की शत प्रतिशत वयस्क आबादी को कोविड-टीकाकरण की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा, अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा, डिप्टी सिविल सर्जन मीनू सासन, गेल की पूर्व निदेशक बंतो कटारिया, डाॅ विकास गुप्ता, डाॅ स्नेह, आशा वर्कर व नर्सिंग स्टाफ सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।