Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवम सहकारिता मंत्री ने अश्विन नवरात्र के आठवें दिन श्री माता मनसा देवी मंदिर पंहुचकर महामायी की पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद

-श्री बनवारी लाल ने प्रदेशवासियों को अश्विन नवरात्रों की दी बधाई और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की करी कामना

For Detailed

पंचकूला, 22 अक्तूबर- हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवम सहकारिता मंत्री श्री बनवारी लाल ने आज अश्विन नवरात्र के आठवें दिन श्री माता मनसा देवी मंदिर पंहुचकर परिवार सहित महामायी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत उन्होंने हवन यज्ञ में आहुति डाल यज्ञ देवता को नमन किया।
इस अवसर पर श्री बनवारी लाल की धर्मपत्नी श्रीमती ममता, सुपुत्र डॉक्टर पंकज उनकी पत्नी डॉक्टर कोमल, बेटी मनीषा आरुष ने माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

call 9914976044

श्री बनवारी लाल ने प्रदेशवासियों को अश्विन नवरात्रों की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने माता के चरणों में प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने माता के दरबार में प्रार्थना की कि प्रदेशवासी आपस में भाईचारे से रहकर समरसता का संदेश दें और प्रदेश के विकास में बढ़चढ़कर योगदान दें ताकि हरियाणा देश में नंबर वन राज्य बन सके।
इसके उपरांत हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवम सहकारिता मंत्री श्री बनवारी लाल ने माता मनसा देवी मंदिर में चल रहे रक्त दान शिविर में पहुंचकर रक्तदाता को बेज लगाकर उनका हौसला बढ़ाया।

इस अवसर पर माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के सीईओ श्री अशोक बंसल ने हरियाणा के जनस्वास्थ्य एवम अभियांत्रिकी मंत्री को श्री माता मनसा देवी का चित्र सम्मान स्वरूप भेंट किया।
इस अवसर पर श्री माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, बोर्ड के सदस्य सतपाल गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com