*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हरियाणा के खिलाडिय़ों का अंतर्राष्टï्रीय स्तर पर बज रहा ढंका : रणजीत सिंह

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की है, हरियाणा के खिलाडिय़ों के खेल प्रदर्शन की प्रशंसा


-बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने गांव पंजुआना में किया क्रिकेट खेल प्रतियोगिता का उद्ïघाटन


सिरसा, 26 अगस्त।

For Detailed


प्रदेश के बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा के खिलाडिय़ों ने चाहे ओलंपिक हो या फिर हाल ही में हुए कॉमनवेल्थ गेम, सभी जगह धूम मचाई है। हर खेल में प्रदेश के युवा अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और एक दिन ऐसा भी होगा, जब अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट टीम में भी आधे खिलाड़ी हरियाणा से होंगे।


यह बात बिजली मंत्री ने शुक्रवार को गांव पंजुआना में क्रिकेट खेल प्रतियोगिता का उद्ïघाटन अवसर पर कही। उन्होंने क्लब को दो लाख रुपये देने की घोषणा भी की। क्रिकेट खेल प्रतियोगिता का आयोजन यूथ क्लब एसोसिएशन सिरसा व एडवांस युवा कल्ब पंजुआना की ओर से किया गया।


उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी बहुत अच्छा खेल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हरियाणा के खिलाडिय़ों के प्रदर्शन की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी युवाओं को खेलों की ओर अग्रसर करने के अनुरूप खेल नीतियां लागू कर रही हैं, जिससे प्रोत्साहित होकर अब हर खेल में हरियाणा के खिलाड़ी अपनी भागीदारी कर रहे हैं। आने वाले समय में क्रिकेट में भी प्रदेश के खिलाडिय़ों से आधे से ज्यादा भागीदारी होगी।


बिजली मंत्री ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि इससे आपसी भाईचारे की भावना भी सुदृढ होती है। इसलिए हर युवा को चाहिए कि वे किसी न किसी खेल में रूचि लें। उन्होंने क्रिकेट खेल आयोजकों की इस प्रतियोगिता के आयोजन करवाने के लिए सराहना करते हुए कहा कि खेलों के आयोजन चाहे किसी भी स्तर पर हों, वह युवाओं व समाज की बेहतरी में अहम होते हैं।

ttps://propertyliquid.com/