*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दिव्यांगजनों के चार दिवसीय हैप कप-2021 टूर्नामेंट के तीसरे दिन मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत और मैच का किया शुभारंभ

For Detailed News-

पंचकूला, 30 दिसंबर- हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दिव्यांगजन क्रिकेट प्रतिस्पर्धा के तीसरे दिन सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर क्रिकेट मैच का किया शुभारंभ।


इस अवसर पर श्री दलाल ने कहा कि दिव्यांगजनों के चार दिवसीय टी-20 हैप कप-2021 टूर्नामेंट के तीसरे दिन इस प्रतियोगिता में खेलने वाले सभी प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। इन सभी खिलाड़ियों क्रिकेट में तरक्की करने और मैडल लाकर प्रदेश का नाम देश में ही नहीं विदेशों में रोशन करें, इसके लिये शुभकामनायें देता है।


उन्होंने कहा कि अन्य खिलाड़ियोें की तुलना में टोकियो ओलंपिक में पैरा ओलंपिक में ज्यादा मैडल लाकर दिव्यांग खिलाड़ियों ने अपनी योग्यता को सारी दुनिया के सामने प्रमाणित कर दिया है। हरियाणा सरकार ने दिव्यांगों को पैरा ओलंपिक में मैडल लाने के लिये करोड़ो रुपये के इनाम और अच्छी नौकरियां देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की खेल नीति का पूरे भारत में डंका बज रहा है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार दिव्यांग खिलाड़ियों और दिव्यांगों की मदद के लिये लगातार  प्रयास कर रही है।


उन्होंने कहा कि कोई भी खिलाड़ी यदि दृढ निश्चिय कर लें तो वो अपनी मंजिल को पाकर रहता है। दिव्यांग व्यक्तियों को भी अपने मन में कोई हीन भावना को स्थान नहीं देना चाहिये। आज दिव्यांग खेलों में मैडल लाकर राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे है।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संगीत सिलवेरी और राज्य उपाध्यक्ष श्री रमेश सैनी, महासचिव श्री रवि चैहान, डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसल आॅफ इंडिया से श्री सुमित जैन, व्हील चेयर क्रिकेट एसोसिएशन के फाउंडर श्री अभय प्रताप, धानू ग्रुप के निदेशक श्री सचिन लुनार, आईसीसीएल से श्री सीआर स्वामी, जिला रेडक्राॅस सोसायटी पंचकूला की सचिव सविता अग्रवाल, श्रम एक्सेसिबलिटी पार्टनर सिमनू जिंदल ट्रस्ट के प्रतिनिधि विपिन सैनी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।