अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

स्वच्छ भारत मिशन सर्वेंक्षण-2021 को लेकर निगम के अधिकारियें की समीक्षा बैठक में आयुक्त ने दिये विशेष दिशा निर्देश

पंचकूला, 24 नवंबर- नगर निगम पंचकूला के आयुक्त श्री आर. के. सिंह ने सेक्टर-14 स्थित अपने कार्यालय में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सर्वेंक्षण-2021 के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वच्छता से संबंधित जिन-जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, इसका निर्वहन वे निष्ठा एवं लग्न के साथ करें ताकि शहर में साफ-सफाई सुनिश्चित की जा सके।

For Detailed News-


श्री सिंह ने निगम के मुख्य सफाई निरीक्षक को विशेषतौर पर हितायतें देते हुए कहा कि वे सुनिश्चित करें कि घरों से कूड़ा-करकट निरंतर उठाया जा रहा है। इसके साथ-साथ गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग कूड़ेदान में डलवाया जाये। उन्होंने सफाई मित्रों को दी जाने वाली सुरक्षा सुविधाओं के बारे में भी विशेषकर मास्क, सेनिटाईजर, ग्लबस व अन्य सुरक्षा सुविधाओं के बारे में भी गहन रूचि लेकर संबंधित अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की।


आयुक्त ने स्वच्छता अभियान को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे स्वच्छता से जुड़े सभी पहलुओं को गंभीरता से लें और इस दिशा में कोई भी कोताही बर्दाशत नहीं की जायेगी। उन्होंने स्वच्छता से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की। इसके साथ साथ उन्होंने कूड़े के उठान, डम्पिंग ग्राउंड व अन्य स्वच्छता से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी बातचीत की।

https://propertyliquid.com


इससे पूर्व बैठक में निगम की पर्यावरण सलाहाकार प्रिया चैहान ने स्वच्छता से संबंधित एजेंडा आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया। इस अवसर पर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, कार्यकारी अभियंता अंकित लौहान, मुख्य सफाई निरीक्षक साधु राम सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।