राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

स्थानीय सैक्टर 1 स्थित विश्राम गृह में नगर निगम द्वारा वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर हितधारकों के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

स्थानीय सैक्टर 1 स्थित विश्राम गृह में नगर निगम द्वारा वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर हितधारकों के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

पंचकूला, 9 मार्च- स्थानीय सैक्टर 1 स्थित विश्राम गृह में नगर निगम द्वारा वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर हितधारकों के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।  इस कार्यशाला की अध्यक्षता नगर निगम आयुक्त सुमेधा कटारिया ने की जिसका मुख्य उद्वेश्य पंचकूला से गंदगी दूर कर इसे स्मार्ट सिटी और स्वच्छ सिटी बनाना है। 

कार्यशाला में उन्होंने कहा कि यदि थोड़ा सा जनता चले और नगर निगम सहयोग करे तो हाल हे सूरत पंचकूला की जरूर बदलेगी। उन्होंने सभी वार्डो एवं एसोसिएशन के प्रधानों से अपील की कि स्वंय अपने सोसायटी की सफाई को लेकर निगम के कर्मचारियों से बेहतर तालमेल से कार्य करवाएं और पंचकूला से गंदगी दूर करके प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होेंने कहा कि जिला के चीफ मोटिवेटर स्वच्छ भारत अभियान के तहत राष्ट्रीय स्तर पर खुले में शौचमुक्त करने के लिए कई राज्यों में कडी मेहनत से कार्य किया है।

 कार्यशाला में चीफ मोटिवेटर अजय सिन्हा ने निगम आयुक्त का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पंचकूला के नागरिक स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणीय रहे है। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में पंचकूला वासी बढचढ कर भाग ले रहे है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे वेस्ट मैनेजमेंट के तहत कार्य करने में पूरा सहयोग कर पंचकूला को पूर्ण रूप से गंदगी मुक्त बनाए। नागरिकों के सहयोग के बिना कोई भी अभियान सफल नहीं हो सकता है। 

उन्होंने बताया कि 1999 में गुजरात के सूरत में गंदगी से ही प्लेग नामक बीमारी फैली थी जिसके भंयकर परिणाम सामने आए। अब 26 साल बाद करोना नामक वायरस आया है अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोगों में डर और खौफ पैदा कर दिया। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि कोरोना से डरने की बजाय सावधानी बरत कर स्वंय को सुरक्षित रखें और लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!