*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

सेवा ही सेवा में आएं, फ्री हेल्थ चेकअप कराएं

-22 नवंबर से 28 नवंबर तक लगेगा यह कैंप

-ओपीडी, शुगर और बीपी के टेस्ट होंगे यहां फ्री

पंचकूला नवंबर 20:  सेवा ही सेवा चैरिटेबल हास्पिटल, पंचकूला (फ्री फॉर पुअर पेशेंट) द्वारा एक सप्ताह का फ्री हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित किया जाएगा। यह कैंप 22 नवंबर से लेकर 28 नवंबर तक चलेगा। इस कैंप के दौरान शुगर और बीपी के टेस्ट फ्री होंगे। इसके साथ ही स्पेशलिस्ट डाक्टरों की टीम द्वारा मरीजों का फ्री हेल्थ चेकअप किया जाएगा।

For Detailed News-

सेवा ही सेवा चैरिटेबल हास्पिटल सेक्टर-11 पंचकूला (शो रूम नंबर 27 के बैक साइड में) के सेवादार रमेश अग्रवाल ने बताया कि कैंप के दौरान सीबीसी, आरएफटी, एलएफटी, लिपिड प्रोफाइल, कैलसियम, फास्फोरस, टीएचसी, यूरीन (रुटीन) के टेस्ट सिर्फ 299 रुपये में किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह सारे टेस्ट मार्केट में 2500 से भी ज्यादा रेट्स पर होते हैं। हरेक वर्ग के मरीजों का ध्यान रखते हुए टेस्ट के रेट्स को चैरिटेबल दामों पर किया गया है। रमेश अग्रवाल ने बताया कि कैंप के दौरान स्पेशलिस्ट डाक्टरों की टीम द्वारा हरेक मरीज का हेल्थ चेकअप फ्री किया जाएगा। इसमें मेडिसिन, आंखों और गायनी के डाक्टरों द्वारा कैंप के दौरान रोजाना 11 से 2 बजे तक, आर्थों स्पेशलिस्ट दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक और स्किन के डाक्टर शाम 5 बजे से 7 बजे तक फ्री चेकअप करेंगे। सेवादार रमेश अग्रवाल ने बताया कि सेवा ही सेवा चैरिटेबल हास्टिपल की मेडिसिन शाप में ब्रांडेड मेडिसिन 63 फीसदी आफ और एथिकल मेडिसिन 20 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रही है। इसके साथ ही सेवा ही सेवा चैरिटेबल अस्पताल में सर्वाइकल और पैरालिसिस के मरीजों का फीजियोथेरेपी सेंटर में इलाज किया जाता है। कैंप में हेल्थ चेकअप करवाने के लिए 22 से 28 नवंबर तक रोजाना सुबह दस बजे से रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा। रजिस्ट्रेशन और किसी अऩ्य जानकारी के लिए मरीज मोबाइल नंबर 9814004699 पर संपर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com