उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

सेक्टर 26 के मकान नंबर 1015 में चोरी हो गई

News 7 World Exclusive Report:-

12-01-22

सावधान दोस्तों चोरी करने का नया तरीका i20 गाड़ी पर आते हैं और दो लोग हैं गाड़ी का नंबर है HR03AA2570 सफेद (white) कलर की है, कल dated :- 11-01-2022, Time :- 2:32pm

सेक्टर 26 के मकान नंबर 1015 में चोरी हो गई,साइट पर काम चल रहा था और वह सामान ले गए लोहे के सरिया तक ले गए, पानी की मोटर ले गए, बिजली का सामान ले गए, इसके अलावा और भी कीमती समान ले गए,
मेरी लोगों से अपील है कि सावधान हो जाए, ऐसे शातिर चोरों से सावधान रहें! और कहीं भी दिखे अपने नजदीक के पुलिस थाने में कंप्लेंट करें !
जनहित में जारी!